चाय का सेवन
कई लोगों को सुबह खाली पेट चाय पीने की आदत होती है जिससे उनके पेट में गैस बन सकता है, फिर चाहे व्रत का दिन ही क्यों न हो. दरअसल सुबह खाली पेट में चाय पीने से आपको एसिडिटी, पेट दर्द और जलन की समस्या होगी. इसके अलावा यह आपके पाचन तंत्र को भी काफी प्रभावित कर सकता है और ब्लड शुगर जैसी समस्या बन सकती है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है की कभी भी खाली पेट चाय का सेवन न करें.
दूध-दही पीना
लोगों का मानना है कि सेहत के दूध-दही काफी लाभदयक होता, लेकिन खाली पेट इसे व्रत के दौरान बिल्कुल भी न उपयोग में लाए. इसे खाली पेट खाने-पीने से आपके शरीर में एसिड का स्तर बढ़ा सकता है. बता दें कि सुबह के समय संतृप्त वसा और प्रोटीन का विपरीत प्रभाव हो सकता है. साथ ही यह आपकी आंतों के एंजाइम को भी प्रभावित कर सकते हैं इसलिए सुबह के समय प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ लेने से बचें.
केला
केला फलों में सबसे अच्छा फल माना जाता है. डॉक्टर्स के अनुसार केला सुबह खाली पेट नहीं खाना चाहिए. क्योंकि एसिडिक चीजों के सेवन से आपको अपच, सीने में जलन और गैस की दिक्कत आ सकती है. नवरात्रि में खाली पेट केला खाने से आपको सर्दी-जुकाम हो सकती है.
तले भूने खाद्य पदार्थ
व्रत के दौरान आपको किसी भी तरह के तले भूने पदार्थ का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि इससे आपको कई तरह की समस्या हो सकती है. हमेशा व्रत के दौरान उबला हुआ खाना खाने की कोशिश करें.
कच्ची सब्जियां
कच्ची सब्जियां में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है. कच्ची सब्जियों का सुबह के समय सेवन करना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. इसलिए खाली पेट कच्ची सब्जियों का सेवन न करें. इससे पेट फूलने और पेट दर्द की शिकायत हो सकती है.
साइट्रस फल
खट्टे फल अगर सही समय पर खाया जाएं तो ये हमेशा सेहतमंद रहता है. खाली पेट खट्टे फल खाने से एसिड का उत्पादन बढ़ा सकता है. फलों में बहुत अधिक फाइबर और फ्रुक्टोज भी खाली पेट खाने पर आपके पाचन तंत्र को धीमा कर सकते हैं. आपको विशेष रूप से सुबह-सुबह अमरूद और संतरे जैसे सख्त रेशों वाले फल नहीं खाने चाहिए.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.