No Smoking Day 2025: स्मोकिंग की आदत धीरे-धीरे कम कर रहा है लाइफ, इन बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा

No Smoking Day 2025 : हर साल मार्च के महीने में नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है. सिगरेट पीने से सेहत को कई नुकसान होता है.

By Sweta Vaidya | March 12, 2025 10:17 AM
an image

No Smoking Day 2025: धूम्रपान करना सेहत को नुकसान पहुंचाता है. सिगरेट का धुंआ धीरे-धीरे आपको बीमार करने लगता है और इसको पीने से गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. धूम्रपान को लेकर कई सारे जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं. हर वर्ष मार्च महीने के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है. इस दिन को स्मोकिंग से जुड़े नुकसान और धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है.

नो स्मोकिंग डे का इतिहास

नो स्मोकिंग डे को पहली बार वर्ष 1984 में  मनाया गया था. इसकी शुरुआत रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में एक अभियान के रूप में हुई थी और अब यह दिन हर वर्ष जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. इस साल यह दिन 12 मार्च को मानया जा रहा है. सिगरेट पीने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती है और हर वर्ष कई लोगों की जान भी इस कारण से चली जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के अनुसार तंबाकू का सेवन करने से 8 मिलियन से अधिक लोगों की जान चली जाती है.

हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Side Effects of Aloe Vera: जरूरत से ज्यादा एलोवेरा का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, पहुंचा सकता है नुकसान

यह भी पढ़ें: Health Tips: नाखूनों के इन बदलावों को ना करें नजरअंदाज, गंभीर बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

स्मोकिंग से हेल्थ प्रॉब्लम

स्मोकिंग का नकारात्मक प्रभाव हमारे सेहत पर पड़ता है. इसके कारण कैंसर और अन्य गंभीर बीमारी हो सकती है.

  • हार्ट से जुड़ी बीमारी: सिगरेट पीने से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा होता है. स्मोकिंग करने से ब्लड प्रेशर ऊपर होता है और ब्लड फ्लो शरीर में ठीक तरीके से नहीं हो पाता है.
  • स्किन और दांत पर असर: धूम्रपान करने से स्किन समय से पहले अपना चमक खो देती है और इंसान में बुढ़ापा जल्दी नजर आने लगता है. इसका सेवन त्वचा की रंगत को बदल देता है और स्किन पर झुर्रियां नजर आने लगती. स्मोकिंग के कारण दांत से जुड़ी समस्या जैसे दांत का पीला होना, मसूड़ों की बीमारी और मुंह से दुर्गंध आना होता है.
  • फेफड़ों पर असर: सिगरेट का धुआं अस्थमा के मरीजों के लिए हानिकारक है. यह सांस से जुड़ी बीमारी और लंग कैंसर का कारण बनता है.
  • दिमाग पर असर: धूम्रपान करने से सिर्फ शरीर कमजोर नहीं बनता है बल्कि दिमाग के लिए भी घातक होता है. इसको पीने से आपकी याद रखने की क्षमता कम होती है. यह फोकस को कम करता है और काम करने में परेशानी होता है.

यह भी पढ़ें: Vegetarian Protein Foods: प्रोटीन की नहीं होगी कमी, इन वेज फूड को करें खाने में शामिल

यह भी पढ़ें: Buttermilk Health Benefits: छाछ है सेहत के लिए वरदान, पीने से मिलते हैं गजब के फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version