Orange Peel Benefits: स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है संतरे का छिलका, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Orange Peel Benefits: संतरा खाना अमूमन हर किसी को पसंद होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि संतरे का छिलका हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.

By Shashank Baranwal | February 23, 2025 6:10 PM
an image

Orange Peel Benefits: संतरे का छिलका हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो हमारी त्वचा को साफ करने, निखारने और उसे स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. यह टैनिंग को हटाने, मुंहासे को कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में बहुत उपयोगी होता है.अगर आप संतरे के छिलके का पाउडर बनाकर फेस पैक, स्क्रब और उबटन में मिलाकर हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाएगा. संतरे के पाउडर को दही, शहद या गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक बनाकर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आइए संतरे के छिलके के फायदे के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Health Tips: मटन चिकन की पावर भी कुछ नहीं है इस दल के सामने, कई बीमारियों के लिए है रामबाण

यह भी पढ़ें- Health Tips: रोजाना की कुछ आदतें आपके लिवर को पहुंचा रही खराब, वक्त रहते कर लें सुधार

स्किन को बनाए चमकदार

संतरे के छिलके में विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा को चमकदार बनाने और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है.

पिगमेंटेशन में कारगर

इसमें नेचुरल ब्लीचिंग त्वचा पाए जाते है जो काले धब्बों को, सन टैनिंग को और पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करता है.

मुंहासों को कम करने में मददगार

संतरे के छिलके में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को रोकने और त्वचा को साफ करने में सहायक होते हैं.

स्किन को बनाए ऑयल फ्री

यह ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोखकर स्किन को फ्रेश और ऑयल-फ्री रखता है.

टैनिंग को करे दूर

संतरे के छिलके का पाउडर एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है, जो सूरज की वजह से हुई सन टैनिंग को हल्का करने में मदद करता है.

ब्लैकहेड्स और डेड स्किन को हटाने में कारगर

इसका इस्तेमाल हम स्क्रब के रूप में कर सकते है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और त्वचा साफ और मुलायम भी बनता है.

इनपुट- संजना गिरी

यह भी पढ़ें- Cardiac Arrest को पहचानने का आसान तरीका, नजरअंदाज करना साबित हो सकता है जानलेवा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version