प्रेगनेंसी में न खाएं ये फल
प्रेगनेंसी के दिनों में महिलाओं को अपने खानपान पर ध्यान देने की बेहद जरूरी होता है. क्योंकि इन दिनों गर्भवती महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को कभी भी पपीता, अन्नास, चीकू जैसे गर्म फलों का सेवन करने से बचना चाहिए.
Also Read: इलायची खाने के फायदे और नुकसान
नारियल पानी पिएं
प्रेगनेंसी के दिनों में महिलाओं को नारियल पानी का सेवन अधिक करना चाहिए. क्योंकि नारियल के पानी में फाइबर, कैल्शियम, विटामिन सी, मैग्नीशियम, मैंगनीज, पोटाशियम, सोडियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो प्रेगनेंसी के दौरान इम्युनिटी को बूस्ट करता है.
Also Read: 28 सिंतबर को है वर्ल्ड रेबीज डे, हर साल कुत्ते के काटने से इतने लोगों की जाती है जान, यहां देखिए आंकड़े
शकरकंदी खाएं
प्रेगनेंसी के दिनों में शकरकंद खाना चाहिए. क्योंकि शकरकंदी में कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, विटामिन ए, बी6, विटामिन सी आदि पाए जाते हैं जो कि भ्रूण के विकास के साथ हड्डियों और टेंडन के विकास में मदद करता है.
स्प्राउट्स खाएं
गर्भवती महिलाओं को स्प्राउट्स का सेवन करना चाहिए. क्योंकि स्प्राउट्स में भरपूर मात्रा में आयरन और फाइबर होता है, जो गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास में मदद करता है साथ ही इसमें मौजूद फाइबर मां को भी कब्ज से बचाता है. प्रेग्नेंसी के दौरान अगर आप स्प्राउट्स खाते हैं तो सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लें इसके बाद ही किसी चीज का सेवन करें.
Also Read: लहसुन खाने से दूर होती हैं ये 5 बीमारियां
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.