Side Effects Of Makhana: स्वास्थ्य गुणों से भरपूर मखाना इन लोगों को पहुंचा सकता है नुकसान, भूलकर भी ना करें सेवन

Side Effects Of Makhana: मखाना एक सुपर फूड है जो स्वास्थ्य को कई लाभ देता है. इसका सेवन कुछ लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है.

By Sweta Vaidya | March 14, 2025 8:15 AM
an image

Side Effects Of Makhana: जीवनशैली में हुए बदलाव के कारण बीमारियां भी बढ़ी है. इस स्थिति को देखते हुए लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क भी रहते हैं. सेहतमंद रहने के लिए लोग पौष्टिक चीजों का सेवन करते हैं. मखाना का सेवन सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है. मखाना में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है. पिछले कुछ समय में मखाना एक स्नैक्स के रूप में काफी प्रचलित हुआ है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतने सारे गुणों से भरपूर मखाना कुछ लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है. तो आइए जानते हैं किन लोगों को मखाना नहीं खाना चाहिए. 

किडनी की समस्या

अगर आपको भी किडनी की समस्या है तो मखाने का सेवन नहीं करना चाहिए. मखाना में कैल्शियम पाया जाता है जो किडनी में पथरी की समस्या को और बढ़ा सकता है.

हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Health Tips: ग्लोइंग स्किन और बेहतर सेहत के लिए करें ये Vitamin E रिच फूड का सेवन

यह भी पढ़ें: Side Effects of Aloe Vera: जरूरत से ज्यादा एलोवेरा का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, पहुंचा सकता है नुकसान

एलर्जी की समस्या

मखाने का सेवन करने से अगर आपके शरीर में लाल धब्बे, खुजली, सूजन या फिर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होती है तो इसका सेवन बिलकुल भी ना करें. ये सारी परेशानी एलर्जी के कारण हो सकती है.

पेट से जुड़ी परेशानी

अगर आपको दस्त की समस्या है तो मखाना का सेवन नुकसान पहुंचा सकता है. मखाना में फाइबर की मात्रा अधिक होती है और इसका अधिक सेवन पेट की समस्या को बढ़ा सकता है. अगर आपको पाचन से जुड़ी परेशानी है तो मखाने का सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है. मखाने को खाने से गैस, एसिडिटी और अपच हो सकता है.

डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों को अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. मखाने का सेवन ब्लड शुगर लेवल को ऊपर कर सकता है इसलिए कम मात्रा में ही इसका सेवन करें.

लो बीपी

अगर लो ब्लड प्रेशर की समस्या है तो मखाने का सेवन नहीं करना चाहिए. मखाना बीपी को लो करता है और इसका ज्यादा सेवन करने से थकान और चक्कर आने की समस्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Buttermilk Health Benefits: छाछ है सेहत के लिए वरदान, पीने से मिलते हैं गजब के फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version