क्या आपको पता है कि रायते से लेकर फ्रूट और सलाद का स्वाद बढ़ानेवाला काला नमक हमारे स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स के लिए भी काफी फायदेमंद है. जी हां, काला नमक स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करके उनमें नयी जान डाल देता है. जानें यह आपके लिए कैसे फायदेमंद है.
फटी एड़ियों से छुटकारा
गुनगुने पानी में काला नमक डाल कर नहाने से फटी एड़ियों को हीलिंग होती है और डेड स्किन से छुटकारा मिलता है. साथ ही, मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द और सूजन की समस्या में आराम मिलता है. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे त्वचा हमेशा हाइड्रेट बनी रहती है.
साफ करें स्किन पोर्स
फेसवॉश तो आप रोज यूज करती ही होंगी़ इसके साथ थोड़ा-सा काला नमक मिला कर चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे आपके स्किन पोर्स में जमी गंदगी साफ होगी और पिंपल्स या ऐक्ने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. साथ ही, स्किन ग्लो भी बढ़ेगा.
बढ़ाये नाखूनों की खूबसूरती
अगर आपके नाखून पीले पड़ते जा रहे हों, तो रोजाना दस मिनट तक उन पर काला नमक रगड़ें. इससे आपके बेजान नाखूनों में नयी जान आ जायेगी.
डैंड्रफ में लाये कमी
सर्दियों में अक्सर डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. इससे बचने के लिए काले नमक को टमाटर के जूस या फिर नीबू के रस के साथ मिला कर बालों की जड़ों में लगाएं. पहले वॉश में ही आपको डैंड्रफ कम होता दिखेगा. बाल भी मुलायम होंगे.
बालों को झड़ने से रोके
काले नमक में मिनरल्स की भरमार होती है. आप इसे चाहे तो तेल में मिला कर या पानी में घोल कर अपने स्कैल्प की नियमित मसाज करें. इससे बालों के झड़ने की समस्या काफी कम हो जायेगी.
Side Effects of Black Salt in Hindi काला नमक के नुकसान
– सफेद नमक हो काला अगर संतुलित ढ़ंग से नहीं खया जाए तो उच्च रक्तचाप के मरीज बन सकते हैं. सफेद नमक तो उच्च रक्तचाप में खाना ही नहीं चाहिए, लेकिन काला नमक भी अगर ज्यादा मात्रा में लें तो ब्लड प्रेशर के मरीज बन सकते हैं.
– इसका ज्यादा सेवन से आपको हाइपरटेंशन की समस्या हो सकती है
– इसके ज्यादा सेवन से शरीर में बढ़ जाती है सोडियम की मात्रा जो और भी समस्याओं को बढ़ा सकती हैं. जैसे ह्रदय रोग, किडनी, पथरी, स्ट्रोक व पेट का कैंसर जैसी समस्याएं
– इसीलिए, सीमित मात्रा में ही इसका उपयोग करें और इसके गुणों का लाभ उठाएं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Benefits Of Eating Kundru: कुंदरू को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानिए इसके 7 जबरदस्त फायदे
Health Tips: बरसात के मौसम में दाल के सेवन में सावधानी बरतें, नहीं हो हो जायेंगे गैस, अपच से परेशान
Mushroom During Monsoon: मानसून में खाते हैं मशरूम, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान