सोयाबीन में है प्रोटीन
सोयाबीन को अगर वेज खाने में प्रोटीन का खजाना कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा. सोयाबीन को अपने डायट में जरूर शामिल करें क्योंकि 100 ग्राम सोयाबीन में लगभग 36 ग्राम प्रोटीन मिलता है.
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Health Tips: ग्लोइंग स्किन और बेहतर सेहत के लिए करें ये Vitamin E रिच फूड का सेवन
यह भी पढ़ें: Buttermilk Health Benefits: छाछ है सेहत के लिए वरदान, पीने से मिलते हैं गजब के फायदे
दाल का करें सेवन
दाल हमारे आहार में लगभग डेली सेवन किया जाता है. दाल में प्रोटीन के आलवा और भी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मिलते हैं. अलग-अलग दाल में अलग मात्रा में प्रोटीन मिलता है. दाल का सेवन करने से वजन कंट्रोल में रहता है और पाचन भी ठीक रहता है.
काबुली चना है फायदेमंद
काबुली चना का इस्तेमाल छोले बनाने के लिए किया जाता और यह व्यंजन उत्तर भारत में बहुत प्रसिद्ध है. फाइबर और प्रोटीन से युक्त काबुली चना शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का एक अच्छा विकल्प है. आप इसको सैलेड के तौर पर भी सेवन के सकते हैं. 100 ग्राम चना में 10 -12 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है.
मूंगफली को डायट में करें शामिल
मूंगफली को स्नैक्स और चटनी के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. मूंगफली में प्रोटीन अच्छी खासी मात्रा में मिलता है. 100 ग्राम में 25 ग्राम से ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है. मूंगफली में और भी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के साथ स्किन के लिए फायदेमंद है.
पनीर है लाभकारी
शाकाहारी लोगों के लिए पनीर प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स है. प्रोटीन की कमी को दूर रखने के लिए आप अपने डायट में पनीर को जरूर शामिल करें. पनीर से कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं और इसका सेवन सेहत के लिए लाभदायक है.
यह भी पढ़ें: Side Effects of Aloe Vera: जरूरत से ज्यादा एलोवेरा का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, पहुंचा सकता है नुकसान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.