Butter And Ghee: देसी घी या मक्खन कौन है ज्यादा हेल्दी?

Butter And Ghee: मक्खन और घी दोनों ही सेहत के लिए लाभकारी होते हैं. अगर आप सोच रहे हैंकि मक्खन और घी में कौन सबसे अधिक हेल्दी है. चलिए जानते हैं मक्खन और घी दोनों के फायदे आदि के बारे में विस्तार से...

By Shweta Pandey | August 8, 2024 11:03 AM
feature

Butter And Ghee: मक्खन और घी दोनों का सेवन लोग करते हैं. बहुत से लोग घी खाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग मक्खन खाते हैं. मक्खन हो या घी दोनों का टेस्ट अगल-अलग होता है जो सेहत के लिहाज से सबसे अधिक लाभकारी होत है. हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे देसी घी या मक्खन कौन है ज्यादा हेल्दी?

घी और मक्खन में अंतर क्या है?

घी और मक्खन दोनों सेहत के लिए लाभकारी होता है. घी और मक्खन में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है. मक्खन को दूध की मलाई से निकाला जाता है और घी निकालने के लिए दूध की मलाई को पकाकर तैयार किया जाता है.

मक्खन के फायदे क्या है?

मक्खन सेहत के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होता है. मक्खन में विटामिन डी, कैल्शियम आदि पाए जाते हैं जो हड्डियों के लिए लाभकारी होते हैं. मक्खन का सेवन कर आप जोड़ों के दर्द से निजात पा सकते हैं.

घी के फायदे क्या है?

देसी घी का भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. घी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो पाचन और इम्यून सिस्टम को मजबूत रखते हैं. देसी घी में कई प्रकार के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए सबसे अधिक लाभकारी होते हैं.

मक्खन या देसी घी किसे खाना है ज्यादा सही?

मक्खन हो या घी दोनों ही सेहत के लिए लाभकारी होते हैं. अगर आप मक्खन का सेवन करते हैं तो हार्ट, पाचन और आंखों की रोशनी रही रहेगी. आपके हेल्थ के लिए सफेद मक्खन यानी अनसॉल्टेड मक्खन ही अच्छा रहेगा. वहीं घी भी शरीर के लिए फायदेमंद होता है. देसी घी डायजेशन, इम्यून, स्किन और हड्डियों को भी स्ट्रॉन्ग बनाता है. फिलहाल मक्खन और घी दोनों अगर सही मात्रा में खाया जाए तो इसका अच्छा असर सेहत पर पड़ेगा.

इस वीडियों को भी देखिए

Also Read: बादाम शेक पीने के ये हैं 6 सबसे बड़े फायदे

Also Read: आंवला को उबालकर खाने से क्या फायदा है?

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version