महिलाओं को होने वाली बीमारियां
ब्रेस्ट कैंसर
यह बीमारी महिलाओं को होने वाली सबसे आम बीमारी बन चुकी है. WHOके रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले सालों में लगभग 6 लाख से ज्यादा महिलाओं की मौत हो चुकी है. यह कैंसर स्तन के टिशू में होता है. ब्रेस्ट में बढ़ने वाली सेल्स जो की बाद में ट्यूमर का रूप ले लेती हैं. अगर समय पर इसका इलाज क्रव्य जाए तो ये ठीक भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानिए प्रेग्नेंसी में क्या न करें, नहीं तो बच्चे को हो सकता है पीलिया
सर्वाइकल कैंसर
ये भी महिलाओं को होने के लिए भी आम बात हो गई है. यह ऐसा कैंसर है जो कि स्रविक्स की परत में बढ़ता है. यह कैंसर महिलाओं को एचपीवी की वजह से होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे लगभग 2022 में 3 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
गठिया
बढ़ती हुई उम्र के साथ महिलाओं में गठिया की समस्या होन एक खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. इस बीमारी के 100 से ज्यादा प्रकार हैं. यह बीमारी जोड़ों में दर्द, सूजन, अकड़न की वजह से होता है.
यह भी पढ़ें: Foods To Prevent Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए महिलाओं को जरूर खानी चाहिए ये चीजें
एनीमिया
WHO की रिपोर्ट्स के अनुसार, एनीमिया महिलों में होने वाली सबसे कॉमन बीमारी है. यह तब होता है जब शरीर के अंगों को ऑक्सीजन ले जाने में सही मात्रा में हीमोग्लोबिन नहीं होता है. अगर इस बीमारी का महिलायें समय पर इलाज नहीं करवाती हैं तो ये जानलेवा भी हो सकता है.
ऐसे में महिलाओं को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि इन बीमारियों को अनदेखा नहीं करना चाहिए. इन सब महिलाओं को होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक करना हमारे समाज की एक बड़ी जिम्मेदारी है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.