Women Health: 30 की उम्र के बाद मां बनने में हो रही परेशानी, बच्चे को कई जेनेटिक बीमारियों का भी खतरा

Women Health:  आज इस आर्टिकल में जानते हैं एक्सपर्ट डॉ. पुष्पा पांडे की राय आखिर 30 वर्ष के बाद क्यों नहीं करनी चाहिए बच्चे के लिए कोशिश.

By Prerna | June 18, 2025 5:14 PM
an image

Women Health: वक्त काफी बदल गया है. ऐसे में लोगों की कई चीजें करने की उम्र भी बदल गई है. शादी का समय भी बदल गया है. आज के समय में महिलाएं जल्दी शादी नहीं करना चाहती हैं. लेकिन वो ये नहीं समझती हैं कि ऐसा करने से औरत के जीवन का सबसे खूबसूरत पल उनसे छिन सकता है. कई बार महिलाएं 30 वर्ष के बाद बच्चे के बारे में सोचती हैं लेकिन ये उनके लिए काफी ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है. आज इस आर्टिकल में जानते हैं एक्सपर्ट डॉ. पुष्पा पांडे की राय आखिर 30 वर्ष के बाद क्यों नहीं करनी चाहिए बच्चे के लिए कोशिश. 

क्या होती है परेशानी

  1. एक्सपर्ट बताती हैं कि 30 वर्ष के बाद अगर कोई भी महिला बच्चा करने के बारे में सोचती हैं तो उनको एक बात जरूर याद रखनी चाहिए कि उनकी नॉर्मल डिलवरी नहीं हो सकती है. 
  2. कई बार तो मां और पापा के खानदान में अगर किसी को कोई बीमारी है तो वो आने वाले बच्चे को अफेक्ट कर सकती हैं. 
  3. डॉ. पुष्पा कहती हैं कि कई बार ये भी होता है की अगर कोई महिला  30 वर्ष के बाद गर्भधारण करती हैं तो उनके भ्रूण का सही तरीके से विकास नहीं हो पता है. बच्चे के शरीर के अंग पूरे तरीके से विकसित नहीं हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Women Health: 90 फीसदी लोगों को नहीं पता महिलाओं को होती हैं ये 4 बीमारियां

कब करनी चाहिए प्रेग्नेंसी की प्लानिंग 

डॉ. पुष्पा कहती हैं कि किसी भी जोड़े को अपने पहले बच्चे की प्लानिंग 30 वर्ष से पहले करनी चाहिए. ऐसा करने से मां और बच्चे दोनों ही सुरक्षित रहते हैं. उनकी डिलवरी भी नॉर्मल हो सकती है. इसके साथ उनके बच्चे को कोई प्रॉबलम नहीं होती  है. इसलिए हर जोड़े को यह कोशिश करनी चाहिए कि बच्चे की प्लानिंग 30 वर्ष से पहले की जाए. 

यह भी पढ़ें: PCOS : महिलाओं में बढ़ रही पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की शिकायत 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version