World Blood Donor Day 2023: रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. लोगों में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल आज यानी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. ब्लड डोनेशन एक दर्द रहित क्रिया है जो किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकती है.
World Blood Donor Day 2023: कब हुई रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत?
रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी. तब से हर साल 14 जून को रक्तदाता दिवस मनाया जाने लगा.
World Blood Donor Day 2023: थीम
हर वर्ष रक्तदाता दिवस की एक खास थीम होती है. इस साल विश्व रक्तदाता दिवस 2023 की थीम है ‘रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो’ (Give blood, give plasma, share life, share often.)
World Blood Donor Day 2023: 14 जून को ही क्यों मनाते हैं रक्तदाता दिवस?
रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी. तब से हर साल इस दिन को 14 जून को मनाया जाने लगा. इसके पीछे एक खास कारण है. वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी. उनके इस योगदान के लिए 1930 में कार्ल लैंडस्टीनर को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था. रक्तदाता दिवस वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित हैं, जिनका जन्मदिन 14 जून को होता है.
World Blood Donor Day 2023: विश्व रक्तदाता दिवस का महत्व
दुनिया भर में जीवन बचाने के लिए रक्तदान महत्वपूर्ण है. कई बार सेहत में ऐसी जटिलताएं आ जाती है कि तुरंत खून की जरूरत होती है ऐसी स्थिति में रक्तदान एक सक्रिय भूमिका निभाता है. जीवन को बचाने, रोगी की सर्जरी में मदद, कैंसर के उपचार, क्रॉनिक बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी खतरों के लिए रक्तदान आवश्यक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट है कि दुनिया भर में लगभग 118.54 मिलियन रक्तदान एकत्र किया जाता हैं. इनमें से लगभग 40% उच्च आय वाले देशों में एकत्र किया जाता हैं, जहां दुनिया की 16% आबादी रहती है. 169 देशों में लगभग 13,300 रक्तदान केंद्र कुल 106 मिलियन दान एकत्र करने की रिपोर्ट करते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Benefits Of Eating Kundru: कुंदरू को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानिए इसके 7 जबरदस्त फायदे
Health Tips: बरसात के मौसम में दाल के सेवन में सावधानी बरतें, नहीं हो हो जायेंगे गैस, अपच से परेशान
Mushroom During Monsoon: मानसून में खाते हैं मशरूम, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान