World Iodine Deficiency Day 21 October: क्यों जरूरी है आयोडीन, जानिए कम हुआ तो बॉडी में क्या होगा

World Iodine Deficiency Day : दुनिया भर में 21 October को विश्व आयोडीन की कमी दिवस मनाया जाता है. दरअसल आयोडीन हमें स्वस्थ बनाये रखने के लिए अति महत्वपूर्ण खनिज लवण है. गर्भवती महिलाओं और बच्चों में इस लवण की आवश्यकता अधिक होती है. इसकी कमी से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2023 10:17 AM
feature

World Iodine Deficiency Day : आयोडीन शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक खनिज लवण है. इसकी कमी से बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. इसकी कमी से बच्चों में क्रेटिनिज्म नामक रोग हो जाता है. इसे जन्मजात आयोडीन डेफिशिएंसी सिंड्रोम भी कहा जाता है. इसकी वजह से बच्चों के विकास में देरी और मंदता आती है. ऐसा आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान मां के खान-पान में आयोडीन की कमी के कारण होता है.

आयोडीन का मुख्य स्रोत समुद्री नमक है. इसके अलावा जिन स्थानों के पानी में आयोडिन पाया जाता है, उन स्थानों में उगाये जाने वाले खाद्य पदार्थों में भी आयोडिन की मात्रा में प्रचुरता होती है. आलू के छिलके में आयोडीन, पोटैशियम एवं विटामिन पाया जाता है. ऐसे में छिलके के साथ आलू खाना फायदेमंद है. एक कप दूध में 56 माइक्रोग्राम आयोडीन पाया जाता है. प्रतिदिन तीन मुनक्का खाने से 34 माइक्रोग्राम आयोडीन शरीर को मिलता है.

आयोडीन की कमी के संकेत :

  • उदासी, लगातार थकान महसूस करना, वजन बढ़ना, कब्ज आदि शरीर में आयोडीन की कमी के लक्षण हो सकते हैं.

  • त्वचा का सूखना, बालों का झड़ना इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं.

  • आयोडीन की कमी मस्तिष्क के कामकाज को भी प्रभावित करती है, जिसमें ध्यान केंद्रित होने में कठिनाई होती है.

  • आयोडीन की कमी से गर्दन में सूजन की समस्या दिख सकती है.

आयोडीन की अधिकता से थायरॉयड कैंसर जैसी समस्या हो सकती है. जो स्वास्थ्य के लिए जोखिम हो सकते हैं.

स्त्रियों में इसकी अधिकता से अनियमित माहवारी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अचानक बेहोशी और अचानक घबराहट होने जैसे लक्षण देखने को मिलता हैं. मुंह की समस्याएं भी हो जाती हैं.

आयोडीन की अधिकता भी हानिकारक है इससे पेट दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार जैसी समस्या हो सकती हैं, हृदय की गति तेज हो जाती है. त्वचा लाल हो जाती है. शरीर का तापमान बढ़ जाता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version