15 Minute Glow Face Pack: घर पर बनाएं यह सीक्रेट फेस पैक, 15 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा निखार
15 Minute Glow Face Pack : तो चलिए जानते हैं इस जादुई फेस पैक को बनाने का तरीका.
By Shinki Singh | March 4, 2025 6:31 PM
15 Minute Glow Face Pack: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पार्लर जाने का समय निकालना मुश्किल हो जाता है. लेकिन हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा चमकदार और स्वस्थ दिखे.तो क्या हो अगर आपको पार्लर जैसा निखार सिर्फ 15 मिनट में घर पर ही मिल जाए. आज हम आपको एक ऐसे सीक्रेट फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और 15 मिनट में पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं. यह फेस पैक न केवल आपकी त्वचा को तुरंत ग्लो देगा बल्कि इसे स्वस्थ और चमकदार भी बनाएगा.
जरूरी सामग्री
मक्के का आटा – 2 चम्मच
दही – 2 चम्मच
शहद – 2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी – 1 चम्मच
गुलाब जल – 1 चम्मच
फेस पैक बनाने की विधि
एक कटोरी लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी और दही डालकर अच्छे से मिला लें. इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि वह अच्छे से मिश्रित हो जाए.
5 मिनट बाद कटोरी में मक्के का आटा, गुलाब जल और शहद डालें. सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें.
आपका कॉर्न फ्लोर फेस पैक तैयार है.
अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 10 से 15 मिनट तक सूखने दें.
समय पूरा होने पर नॉर्मल पानी या गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
आपकी त्वचा पहले ही साफ और चमकदार हो जाएगी और इसके असर से आप हैरान रह जाएंगी.
कॉर्न फ्लोर फेस पैक लगाने से आपको कुछ ही दिनों में त्वचा में निखार देखने को मिलेगा. इस नुस्खे में शहद का इस्तेमाल इसलिए किया गया है क्योंकि मक्के का आटा अतिरिक्त तेल सोखने में मदद करता है जबकि शहद त्वचा को जरूरी नमी प्रदान करता है. साथ ही शहद झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है. यह नुस्खा आपके चेहरे को साफ और पोषित करने का भी काम करेगा.