5 Beauty Tips for Brides Before Marriage: शादी से पहले दुल्हन ध्यान दे इन 5 ब्यूटी टिप्स पर, चांद सा निखरेगा रंग

5 Beauty Tips for Brides Before Marriage: शादी से पहले हर दुल्हन को चाहिए खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन! जानें 5 जरूरी ब्यूटी और वेलनेस टिप्स, जो आपको शादी के दिन बनाएंगे और भी आकर्षक

By Pratishtha Pawar | April 16, 2025 12:44 PM
feature

5 Beauty Tips for Brides Before Marriage: शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है और इस दिन सबसे खूबसूरत दिखने की ख्वाहिश हर दुल्हन रखती है. लेकिन शादी से पहले त्वचा, बाल और सेहत की सही देखभाल न करने से स्किन डल और बाल रूखे हो सकते हैं. ऐसे में कुछ खास ब्यूटी और वेलनेस ट्रीटमेंट को अपनाकर आप अपनी नैचुरल खूबसूरती को निखार सकती हैं.

5 Beauty Tips for Brides Before Marriage: जानें वे 5 जरूरी टिप्स जो शादी से पहले हर दुल्हन को जरूर फॉलो करने चाहिए.

1. ग्लोइंग स्किन के लिए फेशियल और डिटॉक्सिफिकेशन

शादी से पहले स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए सही फेशियल और डिटॉक्स डाइट लेना जरूरी है. ऑक्सीजन फेशियल, डीप क्लीनिंग फेशियल या गोल्ड फेशियल करवाकर आप अपनी स्किन को ब्राइट और हेल्दी बना सकती हैं. इसके साथ ही, ग्रीन जूस और हाइड्रेटिंग फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें ताकि स्किन अंदर से भी ग्लो करे.

2. स्मूद और सॉफ्ट स्किन के लिए बॉडी पॉलिशिंग

बॉडी पॉलिशिंग ट्रीटमेंट से पूरे शरीर की स्किन साफ और मुलायम हो जाती है. यह डेड स्किन को हटाकर स्किन को नैचुरली ग्लोइंग बनाता है. अगर आप सिल्की और ब्राइट स्किन चाहती हैं तो शादी से एक महीने पहले बॉडी स्क्रबिंग और पॉलिशिंग जरूर करवाएं.

Also Read: Ice massage benefits: चेहरे पर रोज आइस मसाज करने से क्या होता है? जानें

3. बालों की चमक और हेल्थ के लिए हेयर स्पा और ट्रीटमेंट

शादी के दिन बालों को स्टाइलिश और हेल्दी बनाए रखना जरूरी होता है. इसके लिए दुल्हन को समय-समय पर हेयर स्पा, केराटिन ट्रीटमेंट या डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लेना चाहिए. यह बालों को घना, मजबूत और चमकदार बनाता है. साथ ही, हेयर ऑयलिंग और घरेलू हेयर मास्क का भी इस्तेमाल करें.

4. हाथ-पैरों की खूबसूरती के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर

शादी के दिन सिर्फ चेहरा ही नहीं, बल्कि हाथ-पैर भी खूबसूरत दिखने चाहिए. इसके लिए दुल्हन को समय-समय पर मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाना चाहिए. इससे नाखून और त्वचा सॉफ्ट और हेल्दी दिखती है. साथ ही, घर पर भी हैंड और फुट क्रीम का इस्तेमाल करें.

Also Read: Vaseline Beauty Hacks: Vaseline के बेहतरीन इस्तेमाल लंबे आईलैशेज से लेकर स्मूथ स्किन तक ऐसे करें उपयोग

5. रिलैक्सेशन और वेलनेस के लिए योग और मेडिटेशन

ब्यूटी सिर्फ बाहरी नहीं होती, बल्कि अंदर से भी ग्लो लाने के लिए मानसिक शांति जरूरी है. शादी से पहले की भागदौड़ और स्ट्रेस से बचने के लिए रोजाना योग और मेडिटेशन करें. इससे आपकी त्वचा पर नेचुरल ग्लो आएगा और शादी के दिन आप फ्रेश और खुशमिजाज दिखेंगी.


अगर आप शादी से पहले इन 5 ब्यूटी और वेलनेस टिप्स को अपनाती हैं, तो शादी के दिन आपका लुक परफेक्ट और नैचुरल ग्लोइंग रहेगा. इन छोटे-छोटे ब्यूटी सीक्रेट्स से आप अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं और शादी के दिन सबसे ज्यादा आकर्षक लग सकती हैं.

Also Read: Toe Rings Designs: ऑफिस वर्किंग वुमन देखें यूनिक बिछिया के डिजाइन्स

Also Read: Mahashivratri Outfit Ideas: महाशिवरात्रि पर पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स, पूजा में लगेंगी बेहद खूबसूरत!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version