एक सेल्फी ने कर दिया दुनियाभर में बदनाम

पिछले साल से सेल्फी लेने का बुखार लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. एक बेहतर, चर्चित सेल्फी पाने के लिए लोग खतरों का भी सामना कर रहें हैं. ... अमूमन सेल्फी लोग इसलिए लेते हैं ताकि सोशल साइट्स पर अधिक प्रचलित हो सकें लेकिन क्या आप जानते हैं, हालिया ली गई एक सेल्फी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 3:09 PM
an image

पिछले साल से सेल्फी लेने का बुखार लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. एक बेहतर, चर्चित सेल्फी पाने के लिए लोग खतरों का भी सामना कर रहें हैं.

अमूमन सेल्फी लोग इसलिए लेते हैं ताकि सोशल साइट्स पर अधिक प्रचलित हो सकें लेकिन क्या आप जानते हैं, हालिया ली गई एक सेल्फी ने एक कपल को दुनियाभर में बदनाम कर दिया है. जी हाँ, आइये आपको बताते हैं…

दुबई में एक होटल में लगी आग के दौरान एक दंपती ने सेल्फी ली और उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. अब इस सेल्फी को लेकर उसकी दुनियाभर में आलोचना हो रही है. माइक्रो ब्लागिंग साइटों पर लोग इसे अभी तक की सबसे अनुचित सेल्फी बता रहे हैं.

इस सेल्फी के पीछे दुबई के डाउनटाउन होटल में लगी आग साफ दिख रही है. गौरतलब है कि नए साल के स्वागत में होटल में हो रहे जश्न के दौरान 63 मंजिला होटल में आग लग गई थी. नया साल शुरू होने से करीब तीन घंटे पहले यह आग फैल गई थी.

अपनी इस सेल्फी के बाद, सोशल मीडिया में दंपती की सेल्फी को अब तक की सबसे वाहियात सेल्फी करार देते हुए निंदा की जा रही है.

सेल्फी पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग इस जोड़े को मूर्ख तक कह रहे हैं. आग के दौरान जब लोगों को बचाने की अफरातफरी थी, उस समय इस दंपती की इस हरकत पर लोग हैरान हैं.

यह अजीब है कि कइयों की जान पर बन आई थी और दंपती इसका मजा ले रहा था. आग निचली मंजिल पर लगी और बाद में इसने ऊपर की मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version