7 Benefits Of Strawberries: बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई स्ट्रॉबेरी खाना पसंद करते हैं. सर्दियों के ही सीजन में सबसे अधिक स्ट्रॉबेरी पाया जाता है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे स्ट्रॉबेरी खाने के 7 फायदे.
दिल के लिए-अगर आप दिल की समस्या से जूझ रहे हैं तो स्ट्रॉबेरी खाना शुरू कर दें. क्योंकि इसमें फाइबर, फ्लेवोनोइड्स और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखते हैं. जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम रहता है. इसलिए रोजाना सुबह या फिर दोपहर में स्ट्रॉबेरी जरूर खाएं.
इम्यूनिटी के लिए- स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी पाया जाता है. जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करता है. अगर आप रोजाना स्टॉबेरी का सेवन करते हैं तो इससे आपको इम्यूनिटी सिस्टम सही रहेगा.
कैंसर से बचाव- स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर से बचाव में मदद करते हैं.
आंखों के लिए- स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं तो आंखों की रोशनी के लिए बेस्ट माना गया है. रोजाना इसके सेवन से एड रिलेटेड मैकुलर डिजेनरेशन के जोखिम को कम होता है और आंख सही रहती है.
पाचन में मदद-स्ट्रॉबेरी के सेवन से पाचन क्रिया में सुधार हो सकती है और भोजन को अच्छे से पचाने में मदद करती है.
वजन कम करने में- आप अगर अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो रोजाना स्ट्रॉबेरी खाना शुरू कर दें. क्योंकि इसमें काफी कम मात्रा में केलोरी और अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है. जिससे आपको काफी देर तक भूख नहीं लगेगी.
स्ट्रेस कम करने में मदद- स्ट्रॉबेरी का सेवन करने से स्ट्रेस कम हो सकता है, क्योंकि इसमें फोलेट होता है जो मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई