7 Things to avoid on Shivratri: शिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये काम

7 Things to avoid on Shivratri:शिवरात्रि पर भूलकर भी ये 7 गलतियां न करें, वरना आपकी पूजा निष्फल हो सकती है. जानें शिव पूजा के सही नियम

By Pratishtha Pawar | July 13, 2025 10:03 PM
an image

7 Things to avoid on Shivratri: महादेव की उपासना के लिए महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इस दिन भक्तगण व्रत रखकर और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. लेकिन कई बार अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो हमारी पूजा को निष्फल कर सकती हैं.

अगर आप भी शिवरात्रि पर भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो इन 7 बातों का खास ख्याल रखें (Things to avoid on Shivratri).

1. काले रंग के कपड़े पहनने से बचें

शिवरात्रि पर सफेद, पीले या हल्के रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. काले रंग को नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ा माना जाता है और शिव पूजा में इसे पहनने से बचना चाहिए.

2. गलत फूल अर्पित करने से बचें

भगवान शिव को कुछ खास फूल अर्पित किए जाते हैं, लेकिन शिवरात्रि के दिन केतकी और केवड़ा फूल नहीं चढ़ाने चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये फूल भगवान शिव को अप्रिय माने जाते हैं और इन्हें पूजा में वर्जित किया गया है. इसके बजाय, शिवलिंग पर सफेद फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है.

3. तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं

शिवरात्रि की पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. तुलसी माता को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और शिवलिंग पर इन्हें चढ़ाना अशुभ माना गया है.

4. शिवलिंग की परिक्रमा पूरी न करें

शिवरात्रि पर शिवलिंग की परिक्रमा का विशेष महत्व होता है, लेकिन इसे पूरा घेरा बनाकर नहीं करना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिवलिंग की आधी परिक्रमा करके वापस लौट जाना चाहिए. पूरी परिक्रमा करना अशुभ माना जाता है.

5. बेलपत्र का गलत उपयोग न करें

भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत प्रिय हैं, लेकिन ध्यान रहे कि पूजा में हमेशा ताजे और बिना कटे-फटे बेलपत्र का ही उपयोग करें. पुराने या खराब बेलपत्र चढ़ाने से पूजा का फल नहीं मिलता.

6. दूध चढ़ाते समय इस धातु का रखें ध्यान

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की परंपरा बहुत पुरानी है, लेकिन ध्यान दें कि दूध चढ़ाने के लिए तांबे के बर्तन का ही प्रयोग करें. कांसे के बर्तन से दूध चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता.

7. नारियल पानी से अभिषेक न करें

शिवरात्रि पर भगवान शिव को दूध, जल, शहद, घी और दही से अभिषेक करना उत्तम होता है, लेकिन शिवलिंग पर नारियल पानी चढ़ाना अशुभ माना जाता है. इसलिए पूजा के दौरान इसका प्रयोग न करें.


शिवरात्रि का पर्व शिव भक्ति और साधना का विशेष दिन होता है. इस दिन विधिपूर्वक पूजन करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. लेकिन पूजा करते समय इन गलतियों से बचना आवश्यक है, ताकि आपकी आराधना का पूरा फल प्राप्त हो सके.

Also Read: Mahashivratri Outfit Ideas: महाशिवरात्रि पर पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स, पूजा में लगेंगी बेहद खूबसूरत!

Also Read: Relationship Tips: महादेव और माता पार्वती के रिश्ते से सीखें ये बातें, शादीशुदा जिंदगी में भरा रहेगा प्यार 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version