फेसबुक और बाकी सोशल साइट्स पर महिलाएं अपनी तस्वीरें अपलोड कर तारीफें बटोरती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं? यही तारीफ पाने वाली तस्वीर ‘डर्टी तस्वीर’ भी बन सकती है?
आजकल फोटो शेयरिंग के कारण ही इंस्टाग्राम और फ्लिकर जैसी फोटो शेयरिंग वेबसाइट आजकल बहुत पसंद की जा रही हैं. अपनी फोटो शेयर करना गलत नहीं लेकिन इसे शेयर करने से पहले कुछ सावधानियां रख कर आप इसके मिस यूज़ से बच सकते हैं.
हालिया हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, कई लोगों की तस्वीरों को सोशल वेबसाइट से लेकर और थोड़े बदलाव करके पोर्न वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
इस रिपोर्ट का यह भी कहना है कि लड़कियों की तस्वीरों को फ़ेसबुक से लेने के बाद ऐसी वेबसाइट्स तक भी पहुंचाया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार फ़ेसबुक पर 40% लड़कियों के प्रोफाइल की तस्वीरों के साथ ऐसा किया जा रहा है.
इस रिपोर्ट में साइबर क्राइम एक्सपर्ट किसलय चौधरी ने दावा किया है कि सुन्दर लड़कियों की तस्वीरों को इस्तेमाल करके लोगों को पोर्न वेबसाइट पर चैट के लिए लुभाया जाता है.
अगर पिक्चर बढ़िया हो तो ये पोर्न वेबसाइट के पेज को वायरल हो जाने में मदद करती हैं. कभी-कभी लोगों से ऐसे चैट के लिए पैसे भी लिए जाते हैं.
ऐसी स्थिति से बचने के लिए ये ज़रूरी है कि आप अपनी फोटो की प्राइवेसी को ‘पब्लिक‘ न करें और इसे अपने दोस्तों के देखने के लिए ही रखें.
अगर काम के लिए आपको फोटो शेयर करना है तो उस पर वॉटरमार्क लगा दीजिए जिससे उसे हटाना आसान नहीं हो. पिक्चर शेयर करनी ही है तो ख़ुद की अकेले वाली पिक्चर कभी शेयर न करें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई