कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही 251रुपये में 4जी एलटीई स्मार्टफोन पेश कर सबको चौंका दिया था. लेकिन अब यही कंपनी की फजीहत का विषय बन गया है.
नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स द्वारा लॉन्च किए गए दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 का रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है.
इस फ़ोन को पाने के लिए कंपनी में फ्रीडम 251 के लिए 6 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए. कंपनी इनमें से सिर्फ 25 लाख लोगों को ही फोन उपलब्ध कराने की बात कर रही है.
अब सवाल यह है कि 6 करोड़ की जगह केवल 25 लाख लोगों को ही क्यों दिया जाएगा? यह बताने के लिए कंपनी का फोन अब कोई उठा नहीं रहा है. कंपनी इसका चयन कैसे करेगी यह भी पता नहीं है.
इस बारे में कंपनी ने ऐसी किसी नीति की कोई घोषणा पहले नहीं की न वेबसाइट पर ही कुछ डाला गया है. कंपनी के फोन सोमवार सुबह से व्यस्त हैं या उपलब्ध कराए गए फोन आईवीआर पर ले जा रह हैं लेकिन जवाब के लिए कोई सफलता नहीं मिल रही है. लोग परेशान हो रहें है और अब पछता रहे हैं.
आशंकाओं से भरे तमाम लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों है कि कंपनी सभी लोगों को फोन उपलब्ध नहीं करा रही है. कंपनी ने फ्रीडम251डॉटकॉम पर खरीदारों से रजिस्टे्रशन करववा लिया लेकिन अभी तक फ़ोन मिलने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं कि है.
रजिस्ट्रेशन होने के 48 घंटे के भीतर कंपनी आपके ई-मेल आईडी पर भुगतान का लिंक भेजने की बात कही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. सोमवार तक भी मेल नहीं भेजे गए हैं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई