हॉलीवुड में अपनी धाक ज़माने वाली प्रियंका चोपड़ा की फूडी फोटो आज कल चर्चा में है. फेसबुक पर शेयर किए गये अपने एक फोटो में प्रियंका हॉट-डॉग के साथ नजर आ रही हैं. यही नहीं अभी हाल ही में अमेरिका के हिट शो ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फेलन‘ के होस्ट जिमी को ‘चिकन विंग्स इटिंग कॉन्टेस्ट‘ में भी हरा डाला.
प्रियंका को देख कर कोई भी अंदाज़ा नहीं लगा सकता कि वह इतनी फूडी हैं. यही अंदाज़ा, स्लिम-ट्रिम फिगर को देखकर अमेरिका के फेमस होस्ट जिमी फेलन को ये नहीं लगा होगा कि वह खूब सारा स्पाइसी चिकन खा पाएंगी. अपने ही शो में जिमी प्रियंका से हार गये.
‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फेलन‘ अमेरिका का एक हिट टॉक शो है. प्रियंका हाल ही में इसी शो में बतौर गेस्ट गई थीं. इसी के साथ प्रियंका पहली ऐसी बॉलिवुड एक्ट्रेस भी बन गईं, जिन्हें इस शो में गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया.
कैसे हैं इतनी स्लिम-ट्रिम प्रियंका…
प्रियंका के ट्रेनर समीर जोहरा का कहना है कि वह काफी मेहनती हैं और उनका अपनी बॉडी पर पूरा गिप्र है. हालांकि उनका कहना है कि प्रियंका हार्डकोर जिम पर्सन नहीं है, लेकिन उनका मेटाबॉलिज़म रेट बहुत अच्छा है. प्रियंका काफी फूडी भी हैं, इसलिए उनके ट्रेनर आजकल उनका मील साइज कम कर रहे हैं.
शो के दौरान चिकन खाते हुए प्रियंका ने जिमी को कहा कि उन्हें स्पाइस की जलन का कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं एक इंडियन हूं, जहां स्पाइसी खाना खाया जाता है.‘ प्रियंका ने खाने से पहले उसमें एक्स्ट्रा हॉट सॉस भी ऐड कर दिया था.
ये है प्रियंका का डाइट प्लान…
ओटमील या 2 एग वाइट्स. एक ग्लास सिक्म्ड मिल्क. हर दो घंटे पर एक गिलास नारियल पानी, एक छोटा बाउल नट्स जैसे- बादाम, अखरोट, किशमिश, सनफ्लावर सीड्स. लंच में 2 रोटी, हरी सब्जियां, दाल या ग्रिल्ड चिकन और सलाद. शाम को अंकुरित सलाद/टर्की सैंडविच. डिनर में ग्रिल्ड फिश/चिकन और हल्की तली हुईं सब्जियां.
प्रियंका आजकल इंटरनैशनल लेवल पर खूब छाई हुई हैं. उन्हें अमेरिकन टीवी शो सीरीज ‘क्वॉन्टिको‘ के लिए काफी प्रशंसा मिली. इसके लिए उन्हें अमेरिका के प्रतिष्ठित टीवी अवॉर्ड (पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड) से भी नवाजा गया. चंद दिन पहले ही ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भी प्रियंका ने बतौर प्रेजेंटर शिरकत की. इसी के साथ पर्सिस खंबाटा के बाद वह दूसरी ऐसी भारतीय हस्ती बन गईं, जो इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में प्रेजेंटर बनकर पहुंची थीं. इस समारोह में भी प्रियंका के ड्रेसिंग सेंस की काफी तारीफ हुई.
बॉलिवुड की बात करें, तो गये शुक्रवार उनकी फिल्म ‘जय गंगाजल‘ भी रिलीज हुई है, जिसमें वह एक दमदार पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रही हैं. इसके पहले संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी‘ में भी उनके किरदार की काफी तारीफ हुई और इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिले.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई