संघ लोक सेवा आयोग दे रहा है ग्रेजुएट्स को असिस्टेंट कमांडेंट बनने का मौका, अंतिम तिथि 8 अप्रैल

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन, 2016 का विज्ञापन जारीकिया है. ... वह युवा जो कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 3:30 PM
feature

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन, 2016 का विज्ञापन जारीकिया है.

वह युवा जो कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है.

यह भर्ती इन फोर्सेज में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) पद के लिए है. आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल, 2016 है.

वैकेंसी

BSF – 28

CRPF – 97

ITBP – 87

SSB – 58

कुल – 270 पद

योग्यता

किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु की अधिकतम सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदक का जन्म 2 अगस्त, 1991 से पहले और 1 अगस्त, 1996 से बाद न हुआ हो. एससी-एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त, 2016 से की जाएगी.

सिलेक्शन

सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें दो पेपर होंगे. पहले जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस का होगा. यह ऑब्जेक्टिव होगा.

दूसरा पेपर जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन (हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में) का होगा.

लिखित परीक्षा पास करने वालों का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा. इस परीक्षा में जो उम्मीदवार क्वालिफाई करेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्तांक के आधार पर तैयार की जाएगी.

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए www.upsconline.nic.in पर लॉग इन करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version