दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( डीएमआरसी ) में सेक्शन इंजीनियर (सिविल) के पद पर वैकेंसी निकली है. ये वैकेंसी डीएमआरसी के विजयवाड़ा प्रोजेक्ट ऑफिस के लिए निकाली गई है.
उम्मीदवार 7 अप्रैल 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
– मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा
– उम्मीदवार को सिविल डिपार्टमेंट के कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में काम करने का अच्छा खासा अनुभव हो
आयु सीमा – 50 वर्ष (आयु की गणना 01/01/16 से की जाएगी)
वेतनमान: 18500 – 35600 रुपये
चयन
लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन
चयनित उम्मीदवारों को तीन साल का एक बॉन्ड भी भरना होगा. ये श्योरिटी बॉन्ड 75,000 रुपये एवं ट्रेनिंग की लागत का होगा.
नतीजे 29 अप्रैल, 2016 को घोषित किए जा सकते हैं.
उम्मीदवार अनुभव संबंधी योग्यता व और अधिक जानकारी के लिए www.delhimetrorail.com पर लॉग इन करें.
आवेदन पत्र भरकर नीचे दिए गए पते पर भेजें –
General Manager (HR)
Delhi Metro Rail Corporation Ltd
Metro Bhawan,
Fire Brigade Lane,
Barakhamba Road
New Delhi
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई