Aaloo Pyaj ke Lacchedar Pakore : बारिश की फुहारों के बीच गरमागरम चाय और साथ में कुछ चटपटा खाने को मिल जाए तो मज़ा ही आ जाता है. ऐसे मौसम में आलू-प्याज के लच्छेदार पकौड़े दिल को बहुत भाते हैं. इनकी सबसे खास बात यह है कि ये क्रिस्पी भी होते हैं और अंदर से सॉफ्ट भी. अगर आप भी आम पकौड़ों से कुछ हटकर मजेदार क्रंच चाहते हैं तो आलू-प्याज के ये लच्छेदार पकौड़े जरूर ट्राई करें.
Aloo Pyaz Lacchedar Pakora: लच्छेदार आलू प्याज के पकौड़े बनाने की सामग्री
- कच्चे आलू – 3 मध्यम आकार के (कद्दूकस किए हुए)
- प्याज – 2 (पतले लच्छों में कटे हुए
- हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
- हरा धनिया – 2 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)
- बेसन – 4 टेबलस्पून
- चावल का आटा – 2 टेबलस्पून (और क्रिस्पीनेस के लिए)
- अजवाइन – 1/2 टीस्पून
- लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून
- हल्दी – 1/4 टीस्पून
- नमक – स्वादानुसार
- तेल – तलने के लिए
आलू प्याज के लच्छेदार पकौड़े (Crispy Aloo Onion Pakora) बनाने की विधि
- सबसे पहले आलू को धोकर छील लें और फिर मोटे छेद वाले कद्दूकस से ग्रेट करें ताकि आलू के लंबे लच्छे बनें. यह स्टेप ही इन पकौड़ों को खास बनाता है.
- प्याज को भी लंबा-लंबा पतला काटें. अब प्याज और आलू को एक बड़े बर्तन में डालें.
- प्याज और आलू में थोड़ा नमक डालकर 5 मिनट रखें, ताकि थोड़ा पानी निकले लेकिन ज़्यादा न हो. फिर उसमें बेसन और चावल का आटा डालें.
- अब इसमें हरी मिर्च, हरा धनिया, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और अजवाइन डालें. अच्छी तरह से मिलाएं. जरूरत लगे तो 1-2 चम्मच पानी डालें लेकिन बैटर को गाढ़ा ही रखें ताकि पकौड़े कुरकुरे बनें.
- कढ़ाई में तेल गरम करें. जब तेल मीडियम गरम हो जाए, तब हाथ से थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर हल्के दबाते हुए गोल या लच्छेदार शेप में डालें.
- मीडियम आंच पर पकौड़ों को गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक तलें. निकालकर टिश्यू पेपर पर रखें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए.
इन गरमा गरम लच्छेदार पकौड़ों को हरी धनिया या इमली की चटनी के साथ परोसें और साथ में चाय की चुस्की का आनंद लें. मौसम, पकौड़े और चाय परफेक्ट कॉम्बो
Crunchy Pakora Tips: टिप्स
- आलू और प्याज को ज्यादा देर पहले से काटकर न रखें वरना बहुत पानी छोड़ देंगे.
- चाहें तो थोड़े से काजू या हरी मटर भी मिला सकते हैं स्वाद बढ़ाने के लिए.
- लच्छेदार टेक्सचर के लिए ग्रेटेड आलू और लंबे कटे प्याज जरूरी हैं.
Also Read: Gobhi Kabuli Recipe: प्रोटीन फाइबर और विटामिन्स से भरपूर गोभी काबुली की स्वादिष्ट रेसिपी
Also Read: Gobhi Dum Biryani Recipe: फूलगोभी वाली शाही बिरयानी बनाकर तो देखें, स्वाद के दीवाने हो जाएंगे आप
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई