Aamras Recipe: आम का सीजन खत्म होने से पहले जरूर बनाएं ये टेस्टी डिश, उंगलियां चाटते रहेंगे बच्चे
Aamras Recipe: आम के सीजन में आपने भी नहीं बनाया है ये ड्रिंक, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आम से लस्सी नहीं, बल्कि इससे आम रस बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानें इसे बनाने की विधि के बारे में.
By Priya Gupta | July 13, 2025 12:12 PM
Aamras Recipe: आम रस गर्मियों में बनाए जाने वाला पसंदीदा ड्रिंक है, जिसे पके हुए रसीले आमों का गूदा निकालकर तैयार किया जाता है. महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर भारत में ये डिश ज्यादातर पूरियों, पराठों या चावल के साथ खाया जाता है. आम रस न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि ये एनर्जी भी देता है. इसमें विटामिन A और C जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन में भी मदद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में घर पर आसानी से आम रस बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप मिनटों में तैयार कर सकते हैं.
आम रस बनाने के लिए सामग्री (Aamras Recipe In Hindi)