Aamras Recipe: आम का सीजन खत्म होने से पहले जरूर बनाएं ये टेस्टी डिश, उंगलियां चाटते रहेंगे बच्चे

Aamras Recipe: आम के सीजन में आपने भी नहीं बनाया है ये ड्रिंक, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आम से लस्सी नहीं, बल्कि इससे आम रस बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानें इसे बनाने की विधि के बारे में.

By Priya Gupta | July 13, 2025 12:12 PM
an image

Aamras Recipe: आम रस गर्मियों में बनाए जाने वाला पसंदीदा ड्रिंक है, जिसे पके हुए रसीले आमों का गूदा निकालकर तैयार किया जाता है. महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर भारत में ये डिश ज्यादातर  पूरियों, पराठों या चावल के साथ खाया जाता है. आम रस न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि ये एनर्जी भी देता है. इसमें विटामिन A और C जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन में भी मदद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में घर पर आसानी से आम रस बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप मिनटों में तैयार कर सकते हैं. 

आम रस बनाने के लिए सामग्री (Aamras Recipe In Hindi)

  • पके हुए आम – 4 से 5 
  • चीनी – 2 चम्मच 
  • ठंडा पानी या दूध – आधा कप 
  • इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच 
  • केसर – 3-4 धागे 

यह भी पढ़ें- Dahi Bhalla Papdi Chaat: स्ट्रीट स्टाइल दही भल्ला पापड़ी चाट बनाएं अब घर पर, जानें विधि 

यह भी पढ़ें- Masala Papad Recipe: सिर्फ 5 मिनट में तीखे स्वाद और कुरकुरेपन से भरा मसाला पापड़

यह भी पढ़ें- Suji Recipe: जब भूख लगे हल्की, तो बनाएं झटपट सूजी रिंग्स

आम रस बनाने की विधि 

  • सबसे पहले आम को धोकर अच्छे से छीलकर गूदा निकाल लें और  बीज हटा दें. आम के गूदे को मिक्सर या ब्लेंडर में डालें. 
  • फिर अब इसमें स्वादानुसार चीनी और थोड़ा दूध या पानी डालें. 
  • इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें जब तक एकदम स्मूथ रस न बन जाए. 
  • इसके बाद अब इसमें इलायची पाउडर और भीगे हुए केसर के रेशे डालें. 
  • रस को छलनी से छान लें, जिससे आपको एकदम मुलायम टेक्सचर मिलें.
  • तैयार हुआ ठंडा-ठंडा आम रस को पूरियों, पराठों या ड्रिंक के साथ परोसें. 

यह भी पढ़ें- Corn Recipe: रिमझिम बारिश में बनाएं चटपटा तंदूरी कॉर्न, जानें आसान विधि 

यह भी पढ़ें- Namkeen Recipe: बाजार से नहीं… अब घर पर बनाएं मूंग दाल नमकीन, जानें आसान विधि

यह भी पढ़ें- Mushroom Recipe: बारिश के मौसम में बनाएं गरमागरम क्रिस्पी मशरूम पकौड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version