AC Tips: बरसात के मौसम में AC कितने तापमान पर चलाना चाहिए? जानें
इस मौसम में समय-समय पर उमस भी काफी रहती है. अगर आप उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर खास तौर पर आपके लिए है.
By Bimla Kumari | July 30, 2024 4:27 PM
AC Tips: इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कल दिया. दिल्ली और देश के कई दूसरे शहरों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस से पार था. ऐसे में इस साल गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में AC लगवाया है. हालांकि, अब मानसून सीजन ने दस्तक दे दी है. इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. वहीं, समय-समय पर उमस भी काफी रहती है. अगर आप उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर खास तौर पर आपके लिए है.
क्या आप जानते हैं उमस भरी गर्मी में AC को किस तापमान पर चलाना चाहिए? अगर नहीं, तो आज इस खबर के जरिए हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. मानसून सीजन में उमस भरी गर्मी में आपको AC के तापमान में कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
बरसात के मौसम में आपको AC को 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच चलाना चाहिए. इस तापमान पर AC चलाने से कमरा ठंडा भी रहता है. इसके अलावा कमरे में नमी भी ज्यादा नहीं रहती.
वहीं अगर बारिश के मौसम में नमी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इस स्थिति में आप अपने AC को ड्राई मोड पर भी चला सकते हैं. आप रिमोट के जरिए AC के ड्राई मोड को ऑन कर सकते हैं.
ड्राई मोड को डीह्यूमिडिफिकेशन मोड भी कहते हैं. ड्राई मोड पर AC कमरे से अतिरिक्त नमी को हटा देता है और कमरे की ठंडक बनी रहती है.
अगर आप बारिश के मौसम में AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एक बात जरूर जान लेनी चाहिए. बारिश के मौसम में कई बार बिजली आती-जाती रहती है. इस वजह से उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है. ऐसे में आपको AC को रिमोट से बंद करने की बजाय सीधे स्विच से बंद कर देना चाहिए. बिजली के उतार-चढ़ाव की वजह से आपका AC खराब हो सकता है.