Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और खरीदारी का सही समय जान लें
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया इस बार 3 मई 2022 दिन मंगलवार को है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया को अखातीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2022 8:03 AM
Akshaya Tritiya 2022: इस बार अक्षय तृतीया 3 मई, मंगलवार को है. इस दिन को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है. विवाह, गृह प्रवेश, भूमि पूजन, नामकरण संस्कार, व्यापार जैसे कार्यों को करने के लिए अक्षय तृतीया की तिथि को अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और घर में धन, धान्य और बरकत बनी रहती है. अक्षय तृतीया के दिन शुभ और मांगलिक कार्य करने से उनका फल उत्तम और अक्षय होता है. साथ ही इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. जानें अक्षय तृतीया 2022 का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है?
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था. इसी दिन भगवान विष्णु के चरणों से धरती पर गंगा अवतरित हुई थीं. इसके अलावा अक्षय तृतीया से ही सतयुग, द्वापर और त्रेतायुग के आरंभ की गणना की गई है.