Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर ये चीजें न खरीदें, वरना रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन घर में क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं खरीदना चाहिए उसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं.
By Priya Gupta | April 29, 2025 2:49 PM
Akshaya Tritiya 2025: 30 अप्रैल को पूरे भारतवर्ष में अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. ये त्योहार सुख-समृद्धि के साथ घर में नई ऊर्जा और वातावरण लाने का दिन है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा बहुत श्रद्धा और निष्ठा के साथ की जाती हैं. मान्यता के अनुसार, इस दिन कुछ चीजों को खरीदने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. लेकिन कुछ चीजें हैं, जिन्हें खरीदने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. हमें इन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. ऐसे में चलिए जानते है अक्षय तृतीया के दौरान क्या खरीदना चाहिए क्या नहीं? चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
अक्षय तृतीया में क्या नहीं खरीदें? (What not to buy on Akshaya Tritiya)
कांटों वाला पौधा (Thorny Plant)
अक्षय तृतीया के दिन कांटो वाला पौधा न तो खरीदना चाहिए न ही घर में लगाना भी चाहिए, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने का काम करता है, जिससे घर में लड़ाई झगड़े बढ़ जाते हैं.
अक्षय तृतीया पवित्र दिन होता है, इस दिन बासी मिठाई से भोग लगाने से बचना चाहिए. अगर ऐसा करते हैं, तो माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
स्टील के बर्तन (Steel Utensils)
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी और तांबे का सामान खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन इस दिन स्टील के सामान खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. इसको खरीदने से घर की शांति भंग हो सकती है.
काले कपड़े या वस्तुएं (Black Clothes)
हिंदू धर्म में काला रंग शोक, नकारात्मक ऊर्जा, दु:ख और दुविधा का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अक्षय तृतीया जैसे पवित्र त्योहारों पर काले रंग के कपड़े को खरीदने से बचना चाहिए. इसके लिए आप सफेद, पीला, गुलाबी, लाल जैसे शुभ रंग के कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं.
अक्षय तृतीया में क्या खरीदें? (What to buy on Akshaya Tritiya)
सोना (Gold)- अक्षय तृतीया पर सोना खरीद सकते हैं.
चांदी का गहना या बर्तन (Silver Ornaments or Utensils)- अक्षय तृतीया के दिन आप चांदी के बर्तन और गहने भी खरीद सकते हैं.
वाहन(Vehicle) और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (TV, Mobile )- इस दिन आप बाइक, टीवी, स्कूटी या अन्य कोई घरेलू सामान खरीद सकते हैं.
घर या फ्लैट (New Home or Flat)- अगर आप फ्लैट या घर खरीदने की प्लान कर रहे हैं, तो अक्षय तृतीया का दिन शुभ हो सकता है.