Akshaya Tritiya Special Kheer : इस नए अंदाज में बनाए खीर को, भगवान् विष्णु होंगे प्रसन्न
Akshaya Tritiya Special Kheer : इस अक्षय तृतीया, इस खास खीर को बनाएं और अपने घर में मिठास और शुभता दोनों का स्वागत करें.
By Ashi Goyal | April 21, 2025 4:55 AM
Akshaya Tritiya Special Kheer : अक्षय तृतीया हिंदू धर्म में बेहद शुभ दिन माना जाता है. इस दिन कोई भी काम बिना मुहूर्त के किया जा सकता है और यह दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता को समर्पित होता है. ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर भोग लगाना चाहते हैं, तो खीर एक बेहतरीन विकल्प है. लेकिन इस बार खीर को एक नए अंदाज में बनाएं, जिससे उसका स्वाद भी अलग लगे और श्रद्धा भी बनी रहे:-