शराब के बिना भी हो सकती है धमाकेदार पार्टी, बड़े शहरों में बढ़ रहा है इस टाइप के ड्रिंक का क्रेज
Alcohol Free Party Ideas: अब पार्टी के लिए शराब ज़रूरी नहीं! शहरी युवाओं में अब एक नया ट्रेंड उभर रहा है- ‘सोबर ड्रिंकिंग’, यानी बिना नशे के भी फुल सेलिब्रेशन. नो-एल्कोहल वाइन, बीयर और मॉकटेल्स जैसे विकल्प तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में Dry January और Sober October जैसे सोशल मूवमेंट लोगों को हेल्दी और क्लीन लाइफस्टाइल की ओर आकर्षित कर रहे हैं.
By Sameer Oraon | July 9, 2025 7:00 PM
Alcohol Free Party Ideas: दोस्तों के साथ जब भी पार्टी की बात छिड़ती है तो लोगों का पहला सवाल यही रहता है शराब कितनी होनी चाहिए. क्या इतना में हो पाएगा. क्योंकि इसके बिना पार्टी अधूरी मानी जाती थी. लेकिन अब इसके बिना में पार्टी हो रही है. आप सोचेंगे कि शराब पीने वाले कैसे इसके बिना भी पार्टीज को सेलिब्रेट करेंगे. लेकिन अब यही सोच बदल रही है. आज की युवा पीढ़ी, खासकर शहरी वर्ग, एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है- ‘सोबर ड्रिंकिंग’, यानी शराब के बिना ड्रिंक कल्चर. जी हां बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रहे नो-एल्कोहलिक वाइन, बीयर और मॉकटेल्स इस बदलाव की गवाही दे रहे हैं. एक्सपर्ट की मानें तो अब लोग शराब पीकर ‘कूल’ दिखने से अधिक खुद के लिए ‘क्लीन’ जीवन जीना चाहते हैं.
क्या है नो-एल्कोहल वाइन और बीयर जिसे सोबर ड्रिंकिंग कहते हैं?
सोबर ड्रिंक्स का स्वाद और लुक बिल्कुल वाइन और बीयर जैसा लगता है. लेकिन इसमें 0% अल्कोहल या बेहद कम (0.5%) अल्कोहल होता है. इसके कई ब्रांड्स जैसे Heineken 0.0, Budweiser Zero, Sula Zero Wine, Dia Sparkler आदि अब भारत में भी उपलब्ध हैं.
शराब के सेवन से हेल्थ का नुकसान होने के साथ साथ फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ता है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे महानगरों में अब Dry January, Sober October जैसे सोशल मूवमेंट तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. इसके अलावा कई कॉर्पोरेट ऑफिस और वेडिंग पार्टीज में अब नो-एल्कोहल पेय ड्रिंक की डिमांड ज्यादा दिख रही हैं. साथ ही साथ रेस्टोरेंट्स और पब्स में अब मॉकटेल्स के साथ ‘सोबर ड्रिंक’ भी मेन्यू में शामिल हो रहा है.