शराब पीने के बाद चूइंग गम या इलाइची नहीं, अपनाए ये तरीका मुंह की बदबू का हो जाएगा सफाया

Alcohol Smell Remover tips: रात में शराब पीने के बाद सुबह मुंह से आने वाली बदबू क्यों नहीं जाती? चूइंग गम या इलाइची से राहत नहीं मिलती, जानिए इसके पीछे के कारण और कुछ असरदार घरेलू उपाय जो सांसों की बदबू को जड़ से खत्म कर सकते हैं.

By Sameer Oraon | June 28, 2025 4:43 PM
an image

Alcohol Smell Remover tips: अक्सर लोग वीकेंड में जमकर देर रात तक शराब पीते हैं और जब सुबह उठते ही किसी से बात करें तो उनके मुंह से बदबू आने लगती है. लोग उस बदबू को दूर करने के लिए चूइंग गम या इलाइची का सहारा लेते हैं लेकिन इससे कम नहीं बनता. नतीजा ये होता है कि लोग उनसे दूर हट जाते हैं या फिर कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जो इंसान को असहज कर देता है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है और इस दुर्गंध से छुटकारा कैसे पाया जाए.

रात में शराब पीने के बाद सुबह में मुंह से क्यों आती है बास?

रात में शराब पीने के बाद सुबह में कई वजहों से मुंह से गंदी बदबू आती है. दरअसल एल्कोहल लेने के बाद बाद शरीर में कई प्रकार के केमिकल रिएक्शन होते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार हैं.

Also Read: Birth Date Personality: राजा से कम नहीं होती इनकी जिंदगी, नोटों से भरी रहती है जेब

एल्कोहल मेटाबॉलिज्म

शराब यानी एल्कोहल जब शरीर में जाती है, तो लिवर उसे एसिटिक एसिड में तोड़ता है. इस प्रक्रिया में एसीटेल्डिहाइड (Acetaldehyde) नामक एक बाय-प्रोडक्ट बनता है, जो काफी हद तक दुर्गंध पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता है.

शरीर से एल्कोहल का उत्सर्जन

शरीर से एल्कोहल पेशाब, पसीने और सांस के जरिये बाहर निकलता है. सांसों के माध्यम से बाहर आने वाली एल्कोहल और उसके उत्पाद मुंह में दुर्गंध का कारण बनते हैं.

डिहाइड्रेशन के कारण भी आती है मुंह से बदबू

अत्याधिक मात्रा में शराब पीने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इससे मुंह सूखने लगता है और लार का उत्पादन कम हो जाता है. लार न होने से बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं और दुर्गंध पैदा करते हैं.

पेट की गड़बड़ी भी है कुछ हद तक जिम्मेदार

शराब का सेवन पाचन तंत्र को भी प्रभावित करता है, जिससे पेट में गैस, एसिडिटी और रिफ्लक्स जैसी समस्याएं होती हैं. इसके बाद जब वही सांस के जरिये मुंह से बाहर आती है, जो दुर्गंध का कारण बनता है.

सुबह उठने के बाद क्या करें

ऐसे में सवाल ये उठता है कि सुबह उठने के साथ ऐसा क्या करें कि वह बदबू मुंह से हट जाए. इसका बड़ा उपाय ये है कि आप शराब कम मात्रा में पियें. इसके अलावा भी और भी कई तरीके हैं जो हम आपको इस आर्टिकल में नीचे बताएंगे.

खूब पानी पिएं

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए शराब पीने के दौरान और बाद में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है. इससे शरीर से टॉक्सिन्स जल्दी बाहर निकलते हैं और मुंह सूखा नहीं रहता.

ब्रश और जीभ की सफाई

जिस रात आपने शराब पी है उसकी अगली सुबह जल्दी उठकर अच्छी तरह से ब्रश करें और जीभ को भी अच्छे से साफ कर लें. क्योंकि कई बार जीभ पर जमा बैक्टीरिया भी दुर्गंध का मुख्य स्रोत होता है.

माउथवॉश का इस्तेमाल करें

अगर ब्रश करने के बाद मुंह से बदबू नहीं जा रही है तो एंटीबैक्टीरियल माउथवॉश से मुंह को साफ करें. क्योंकि यह माउथवॉश मुंह के बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है और सांसों को ताजा बनाए रखता है.

हेल्दी स्नैक्स लें

सुबह सुबह नींबू पानी, तुलसी के पत्ते, दही या सेब जैसी चीजें खाने से मुंह की बदबू कम कर सकता है.

कैफीन से बचें

कॉफी जैसे कैफीनयुक्त पदार्थ मुंह को और अधिक सुखा सकते हैं, जिससे बदबू और बढ़ सकती है.

पर्याप्त नींद लें

शराब की वजह से नींद बाधित होती है, जो शरीर की सफाई प्रक्रिया को प्रभावित करती है. इसलिए नींद पूरी लेना भी जरूरी है.

Also Read: Viral Tea Bread Recipe: इस इंडियन स्वाद के दीवाने हो उठे लोग जानिए इसे खास बनाने वाली बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version