Aloo Chaat: बारिश हो या शाम की भूख, घर पर आसानी से बनाएं चटपटी आलू चाट

Aloo Chaat: आज हम आपको इस लेख में आलू टिक्की नहीं, आलू चाट बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे बनाने में ज्यादा सामग्री और मेहनत की जरूरत नहीं होती हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में अच्छे से.

By Priya Gupta | July 2, 2025 1:27 PM
an image

Aloo Chaat: जब भी कुछ चटपटा, तीखा और मजेदार खाने का मन हो, तो ज़ुबान पर सबसे पहला नाम आता है चाट. ऐसे में आज हम आपको आलू चाट बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उत्तर भारत की सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक है, इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है और इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती हैं. आप चाहे शाम की हल्की भूख हो या बारिश का मौसम हर खास दिन पर आप इसे बनाकर खा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में आलू चाट बनाने के बारे में.

आलू चाट बनाने की सामग्री 

  • उबले हुए आलू – 3 (मध्यम आकार)
  • तेल या घी – 2–3 चम्मच 
  • चाट मसाला – आधा चम्मच 
  • भुना जीरा पाउडर – 1 चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच 
  • नमक – स्वादानुसार
  • इमली की चटनी – 2 चम्मच 
  • हरी चटनी – 2 चम्मच 
  • नींबू का रस – 1 चम्मच 
  • बारीक कटा प्याज – 1 छोटा 
  • बारीक कटा हरा धनिया – 2 कलियां 
  • सेव या अनार दाने – सजावट के लिए 

यह भी पढ़ें: Sabudana Dosa: क्रंची के साथ हेल्दी भी, घर पर बनाएं मिनटों में साबूदाना डोसा 

यह भी पढ़ें: Sabudana Dosa: क्रंची के साथ हेल्दी भी, घर पर बनाएं मिनटों में साबूदाना डोसा 

यह भी पढ़ें: Homemade Rusk Recipe: चाय की हर चुस्की को बनाएं खास, घर पर आज ही ट्राई करें होममेड रस्क

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बर्थडे हो या पार्टी, बिना झंझट के कुकर में बनाएं सॉफ्ट और फूला-फूला चॉकलेट केक

आलू चाट बनाने की विधि

  • सबसे पहले उबले हुए आलू को अच्छे से छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. 
  • अब एक पैन में तेल या घी गरम करें, फिर इसमें कटे हुए आलू डालकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक भूनें. 
  • गरम हुए आलू में चाट मसाला, भुना जीरा, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. फिर गैस बंद कर दें.
  • अब इसमें इमली की चटनी,नींबू का रस और हरी चटनी डालें.
  • तैयार हुए चाट को प्लेट में निकालें और इसके ऊपर से ऊपर से बारीक सेव या अनार दाने, कटा प्याज और हरा धनिया डालकर सजाएं और सबको सर्व करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version