Aloo Fruit Chaat Recipe: सावन के व्रत में खाएं आलू फ्रूट चाट, जानिए क्या है रेसिपी
Aloo Fruit Chaat Recipe: अगर आप भी व्रत के दौरान खाई जाने वाली वो पुरानी फलहारी डिश से बोर हो गए हैं, तो यहां आपको एकदम नई फलहारी आलू चाट की रेसिपी बताई जा रही है.
By Tanvi | July 20, 2024 4:44 PM
Aloo Fruit Chat Recipe: इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही हैं, सावन के इस पावन महीने में शिव जी की आराधना की जाती है और इस दौरान कई महिलाएं व्रत करती है. व्रत के दौरान वे फलहारी चीजें खा सकती हैं, लेकिन फलहरी खाने में उनके पास ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध नहीं होते हैं. नीचे आपको व्रत के दौरान खाई जाने वाली एक चटपटी चाट की रेसिपी बताई जा रही है. जो बनाने में काफी आसान है और इसका स्वाद भी काफी टेस्टी होता है, साथ ही इसे बनाने में ज्यादा सामग्री भी नहीं लगती है और ये जल्दी बन के भी तैयार हो जाता है. आपको इस सावन ये चटपटी फ्रूट आलू चाट जरूर ट्राइ करनी चाहिए, तो आइए जानते हैं घर पर आसानी से कैसे बनाएं ये आलू फ्रूट चाट.