Aloo Ki Jalebi: आलू से बनाएं कुरकुरी, हेल्दी जलेबी मिनटों में
Aloo Ki Jalebi: आलू से बनाएं कुरकुरी और हेल्दी जलेबी मिनटों में. यह व्रत स्पेशल मिठाई बिना अनाज और मैदे के बनती है. स्वाद में शानदार और बनाने में बेहद आसान.
By Shinki Singh | July 17, 2025 3:02 PM
Aloo Ki Jalebi: क्या आपने कभी सोचा है कि आलू से भी जलेबी बन सकती है. जी हां आज हम ला रहे हैं आपके लिए एक यूनिक और टेस्टी मिठाईआलू की जलेबी. यह रेसिपी खासतौर पर व्रत या उपवास के लिए तैयार की गई है जिसमें ना तो मैदा होता है ना कोई अनाज. सिर्फ कुछ आसान चीजों से तैयार यह जलेबी हेल्दी, कुरकुरी और मिनटों में बनने वाली है. अगर आप फास्टिंग में कुछ नया और मीठा ट्राय करना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी.