Alum Benefits in Summer: गर्मी में स्किन की समस्या से राहत देगा ये सफेद पत्थर

Alum Benefits in Summer: गर्मी में स्किन से जुड़ी समस्या बढ़ जाती है और इस कारण ग्लो भी कम होने लगता है. इससे बचने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिटकरी एक नेचुरल उपाय है गर्मियों में स्किन की देखभाल करने का.

By Sweta Vaidya | April 18, 2025 8:31 AM
feature

Alum Benefits in Summer: गर्मियों का प्रभाव हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है खासकर स्किन के ऊपर. इस मौसम में त्वचा अधिक ऑयली नजर आती है और इस वजह से चेहरे का निखार कम हो जाता है. इस मौसम में पसीने के कारण इन्फेक्शन और स्किन रैशेज होने का खतरा भी बना रहता है. इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए एक छोटा सा पत्थर आपकी मदद कर सकता है. फिटकरी के फायदे जानकार आप हैरान हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं फिटकरी के कमाल के फायदों के बारे में विस्तार से.

स्किन के लिए फायदेमंद 

अक्सर धूप और पसीने के कारण घमौरी और पिम्पल की समस्या देखने को मिलती है. इसके कारण बहुत तकलीफ होता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल लाभदायक रहेगा. फिटकरी के पानी से नहाने से इस परेशानी को दूर किया जा सकता है. 

शरीर में ताजगी 

गर्मी के मौसम में पसीना निकलना आम है और इस पसीने से दुर्गंध की परेशानी भी कई लोगों में देखने को मिलती है. फिटकरी एंटी बैक्टेरियल गुणों से युक्त होता है और ये पसीने की बदबू को दूर करने में कारगर है.

ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें- Coffee for Glowing Skin: बेजान स्किन में भी जान डाल देंगे कॉफी से बने फेस पैक, आज ही करें ट्राई 

यह भी पढ़ें- Hair Care Tips: गंजा कर देगा इस तरीके से बालों को बांधना, वक्त रहते हो जाएं सावधान

चेहरे के कालेपन को दूर करता है

धूप से चेहरे पर टैन हो जाता है और स्किन की असली रंगत दब जाती है. इसे दूर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल आप चेहरे पर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल त्वचा को निखारने में मदद करता है. इसका यूज स्किन के टोन को सही करने में सहायक है.

इस्तेमाल से मिलेंगे ये भी फायदे

फिटकरी का इस्तेमाल आप शेविंग के बाद कर सकते हैं. अगर कहीं पर कोई कट हो गया है या कोई इन्फेक्शन की समस्या है तो फिटकरी का इस्तेमाल फायदेमंद है. गर्मियों में स्किन इन्फेक्शन होना आम है. अगर आप दाग धब्बों से भी परेशान हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल जरूर करें. ये दाग को कम करता है.

यह भी पढ़ें- Summer Face Packs: गर्मी से कम हो गई है चेहरे की रौनक, दही से बने ये फेस पैक दिखाएंगे कमाल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version