स्किन के लिए फायदेमंद
अक्सर धूप और पसीने के कारण घमौरी और पिम्पल की समस्या देखने को मिलती है. इसके कारण बहुत तकलीफ होता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल लाभदायक रहेगा. फिटकरी के पानी से नहाने से इस परेशानी को दूर किया जा सकता है.
शरीर में ताजगी
गर्मी के मौसम में पसीना निकलना आम है और इस पसीने से दुर्गंध की परेशानी भी कई लोगों में देखने को मिलती है. फिटकरी एंटी बैक्टेरियल गुणों से युक्त होता है और ये पसीने की बदबू को दूर करने में कारगर है.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें- Coffee for Glowing Skin: बेजान स्किन में भी जान डाल देंगे कॉफी से बने फेस पैक, आज ही करें ट्राई
यह भी पढ़ें- Hair Care Tips: गंजा कर देगा इस तरीके से बालों को बांधना, वक्त रहते हो जाएं सावधान
चेहरे के कालेपन को दूर करता है
धूप से चेहरे पर टैन हो जाता है और स्किन की असली रंगत दब जाती है. इसे दूर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल आप चेहरे पर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल त्वचा को निखारने में मदद करता है. इसका यूज स्किन के टोन को सही करने में सहायक है.
इस्तेमाल से मिलेंगे ये भी फायदे
फिटकरी का इस्तेमाल आप शेविंग के बाद कर सकते हैं. अगर कहीं पर कोई कट हो गया है या कोई इन्फेक्शन की समस्या है तो फिटकरी का इस्तेमाल फायदेमंद है. गर्मियों में स्किन इन्फेक्शन होना आम है. अगर आप दाग धब्बों से भी परेशान हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल जरूर करें. ये दाग को कम करता है.
यह भी पढ़ें- Summer Face Packs: गर्मी से कम हो गई है चेहरे की रौनक, दही से बने ये फेस पैक दिखाएंगे कमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.