Amla Health Benefits In Summer:गर्मियों के लिये संजीवनी बूटी है आवला,फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
Amla Health Benefits In Summer : गर्मियों में आंवला का सेवन करना किसी वरदान से कम नहीं है.जानें कैसे.
By Shinki Singh | June 2, 2025 1:52 PM
Amla Health Benefits In Summer: गर्मी का मौसम आते ही अपनी सेहत का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. इस मौसम में हमें कई फल और सब्जियां खाने काे मिलती है जो हमें स्वस्थ रखने में मदद करती हैं. इन्हीं में से एक है आंवला. गर्मियों में आंवला का सेवन करना किसी वरदान से कम नहीं है. इसके अनगिनत फायदे आपको हैरान कर देंगे. तो चलिए जानते हैं गर्मियों में आंवला आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है.
गर्मियों में आंवला खाने के फायदे
हीट स्ट्रोक से बचाव : आंवला गर्मी से लगने वाली जलन और हीट स्ट्रोक से बचाव करता है. यह शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है और ठंडक प्रदान करता है.
इम्यूनिटी बढ़ाता है : आंवला विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है जो शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है और संक्रमण से बचाता है.
पाचन तंत्र को सुधारता है : आंवला में फाइबर होता है जो कब्ज, एसिडिटी और पेट की अन्य समस्याओं को दूर करता है.यह पाचन को सही रखता है.
त्वचा की चमक बढ़ाए : इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाते हैं. गर्मियों की धूप से होने वाले नुकसान से त्वचा की रक्षा करता है.
बालों को मजबूत बनाए : आंवला बालों को गिरने से बचाता है उनकी जड़ों को मजबूत करता है और बालों को घना बनाता है.
डिटॉक्सिफिकेशन में करेमदद : आंवला शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है जिससे लीवर स्वस्थ रहता है और रक्त शुद्ध होता है. ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल करता है नियंत्रित : यह मधुमेह और हृदय रोगों के खतरे को कम करने में भी मददगार साबित होता है.
ऊर्जा बढ़ाए और थकान दूर करे : गर्मियों में होने वाली कमजोरी और थकान को दूर कर दिनभर ऊर्जा बनाए रखता है.