Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन शुरू, जानें कितने करोड़ चार्ज कर रही हैं मशहूर सिंगर रिहाना

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में जानें एक पर्फारमेंस के लिए कितने करोड़ चार्ज कर रही हैं मशहूर सिंगर रिहाना.

By Pushpanjali | March 1, 2024 6:12 PM
an image

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और ऐसे में अंबानी परिवार एक बिग फैट इंडियन वेडिंग की तैयारी में लगे हुए हैं, ये विवाह इतना भव्य होने वाला है कि इसे सदियों तक दुनियाभर में याद रखा जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी में फिल्मी सितारों के साथ दुनियाभर के मशहूर उद्योगपति और कलाकार शामिल होने वाले हैं. 1 से लेकर 3 मार्च तक जामनगर में अनंत राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी आयोजित की जायेगी जिसमें अरिजित सिंह समेत मशहूर पॉप सिंगर रिहाना अपनी प्रस्तुति देने वाली है. बता दें कि इससे पहले भी अंबानी परिवार की शादियों में विदेशी आर्टिस्ट्स ने अपनी प्रस्तुति दी है, लेकिन क्या आप को पता है उनकी एक परफॉर्मेंस के लिए अंबानी परिवार इनपर कितने करोड़ खर्च करते हैं, आइए जानते हैं.

इतने करोड़ चार्ज करती हैं रिहाना

राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी के विवाह प्री वेडिंग में रिहाना के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी हाइप बनी हुई है. सभी लोगों में ये जानने की इच्छा है कि आखिर इस खास परफॉर्मेंस के लिए कितने पैसे चार्ज किए हैं. हालांकि इस इवेंट के लिए वह कितनी रकम चार्ज कर रही हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सुत्रों के अनुसार ये पता चलता है कि रिहाना आमतौर पर एक निजी शो के लिए $1.5 मिAलियन (12 करोड़ रुपये) से $8 मिलियन (66 करोड़ रुपये) के बीच चार्ज करती हैं.

रिहाना के साथ ये कलाकार देंगे प्रस्तुति

रिहाना के साथ-साथ, अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में सेलिब्रिटी मेहमानों को अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ, प्रीतम, अजय-अतुल जैसे बेहतरीन कलाकारों की भी प्रस्तुति देखने को मिलेगी. इनके साथ इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश के कई जाने-माने सेलेब्रिटीज को बुलाया गया है जिसमें बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, अलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जोहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर जैसे नाम शामिल हैं, इसके अलावा इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना इस प्री-वेडिंग इवेंट में एक खास परफॉर्मेंस देने वाली है. साथ ही वीआईपी गेस्ट लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड के शामिल होने की भी संभावना है.

प्री वेडिंग सेरेमनी में हर दिन एक खास थीम

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी में हर दिन के लिए एक खास थीम रखी गई है. पहले दिन का थीम है “एन इवनिंग इन एवरलैंड”, जिसका ड्रेस कोड है “एलिगेंट कॉकटेल”. दूसरे दिन के लिए ड्रेस कोड है “जंगल फीवर” और इस दिन का थीम है “ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड” जो जामनगर में अंबानी परिवार के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में आयोजित किया जाएगा. अंतिम दिन दो कार्यक्रम का आयोजन होगा जिनमें पहले इवेंट का नाम है “टस्कर ट्रेल्स” जिसमें ड्रेस कोड है “कैज़ुअल शिक”. अंतिम पार्टी का नाम है “हस्ताक्षर” जिसमें सारे मेहमानों को इंडियनवेयर पहनकर इस जश्न में शामिल होना है. यूं तो गाइड में मेहमानों को ड्रेस कोड बताया तो गया है, पर उनके पास यह भी ऑप्शन है कि वह अपने सुविधानुसार कपड़े पहन सकें जिससे वह अपने इस अनुभव का भरपूर आनंद ले सकें ताकि यह अनुभव उनके लिए एक अच्छी याद बनकर रह जाए.

महमानों के लिए तैयार किए जाएंगे 2,500 व्यंजन

रिपोर्टस के अनुसार, इनकी शादी में लगभग 2,500 व्यंजन महमानों के लिए तैयार किए जाएंगे जिसमें थाई, जापानी, मैक्सिकन, पारसी और पैन एशियन सहित वैश्विक भोजन मौजूद होगा. इसके लिए 20 महिला शेफ सहित 65 शेफ की एक मंडली और सामग्री से भरे चार ट्रक इंदौर से जामनगर पहुंचें हैं. साथ ही एक विशेष इंदौर सराफा फूड काउंटर भी वहां लगाया जाएगा जो इंदौरी कचौरी, पोहा जलेबी, भुट्टे की कीस, खोपरा पैटीज़, उपमा और प्रामाणिक स्वाद वाले अन्य मशहूर डिशेज परोसेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version