Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, उनकी शादी से पहले उन्होंने 1 से लेकर 3 मार्च तक अपने प्री वेडिंग फंक्शन रखे हैं जहां दुनियाभर के बड़े दिग्गज शामिल होने वाले हैं. प्री वेडिंग के शुरुआत में अंबानी परिवार ने एक अन्न सेवा का आयोजन किया था जिसमें मुकेश अंबानी के साथ उनके बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली बहु राधिका मर्चेंट खुद अपने हाथों से लोगों को खाना सर्व करते नजर आए. प्री वेडिंग रिचुअल्स के पहले दिन अन्न सेवा के दौरान राधिका मर्चेंट लोगों को खाना सर्व करते नजर आई. इस दौरान वो जितने भी लोगों से मिली, सभी को उन्होंने हाथ जोड़कर जय श्री कृष्ण कहा और लोग उन्हें और उनके स्वभाव को देखकर ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो सुंदर होने के साथ काफी संस्कारी भी है, कई लोग उनके वीडियो पर कमेंट कर के उनके स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में राधिका खास तौर पर छोटे बच्चों के साथ घुलते मिलते नजर आ रही हैं, और इनका यह स्वभाव लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई