Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, उनकी शादी से पहले उन्होंने 1 से लेकर 3 मार्च तक अपने प्री वेडिंग फंक्शन रखे हैं जहां दुनियाभर के बड़े दिग्गज शामिल होने वाले हैं. प्री वेडिंग फंक्शन में मशहूर अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर रिहाना परफॉर्म करने वाली हैं और इसके लिए वो गुरुवार को देर शाम जामनगर पहुंची. रिहाना का नाम विश्व की सबसे लोकप्रिय पॉप गायिकाओं में आता है. इनकी आवाज के साथ उनके पास एक लाजवाब पर्सनेलिटी है जिससे वो करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. गुरुवार की शाम जैसे ही रिहाना जामनगर पहुंची, वैसे ही उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया और सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. रिहाना ने अपने एयरपोर्ट लुक में एक क्लासी बॉडीसूट को ढीले कार्गो पैंट के साथ स्टाइल किया. ऐसे में आइए जानते हैं उनके इस लुक से जुड़ी कुछ मजेदार बातें.
रिहाना के एक कार्गो पैंट की कीमत लगभग 1 लाख रुपए
रिहाना के स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक में उन्होंने जो बॉडीसूट पहना है वो मशहूर लग्जरी ब्रांड जियानफ्रेंको फेरे का है जिसमें एक ट्रांसपेरेंट काले रेशमी कपड़े से लेयरिंग की गई है और फिनिशिंग के लिए एक बेहद ही सुंदर सिल्वर वर्क मौजूद है. उनके बॉडीसूट के साथ रिहाना ने अपने लुक को कैजुअल और कंफर्टेबल बनाने के लिए उन्होंने इसके साथ एक कॉटन कार्गो पैंट पहना था जिसकी कीमत $1,041 है, जो ₹86,000 के बराबर है. अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने एक एसिमेट्रिक रैप-इफ़ेक्ट के साथ एक रेशम क्रेपॉन मिनी को रैप किया था. एक्सेसरीज की बात की जाए तो उन्होंने एक लग्जरी ब्रांड का बैग और नुकीले सफेद जूते पहने थे, ओवरऑल वो बेहद ही यूनिक और ट्रेंडी नजर आ रही थी.
नेचुरल मेकअप के साथ रिहाना के किया अपने लुक को कैरी
रिहाना ने अपने स्टाइलिश लुक के साथ काफी मिनिमल लुक रखा, उन्होंने अपने लुक में न्यूड आईशैडो, आंखों पर बोल्ड मस्कारा, स्मज्ड आईलाइनर, मैट फिनिश फाउंडेशन, ब्लश्ड चीक्स और न्यूड लिपस्टिक को शामिल किया था. बालों की बात की जाए तो उन्होंने अपने गोल्डन बालों में सॉफ्ट कर्ल्स किया था और एक ओपन हेयर लुक रखा था जिससे उनके आउटफिट पर चार चांद लगा रहे थे.
रिहाना के अलावा ये कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में रिहाना के अलावा, जादूगर डेविड ब्लेन, अरिजीत सिंह, अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ जैसे मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे. मशहूर गायक बी प्राक भी मंगलवार को जामनगर में उत्सव में शामिल हुए. इसके अलावा, शाहरुख खान, आर्यन खान, गौरी खान, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे मशहूर सेलिब्रिटीज भी इस खास आयोजन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं, और इनके अलावा वीआईपी गेस्ट लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड का नाम शामिल है.