Anant Ambani wedding: ईशा अंबानी ने भाई अनंत की शादी में अपनी ड्रेसिंग सेंस खींच लिया सबका ध्यान

Anant Ambani wedding: ईशा अंबानी ने अपने भाई अनंत अंबानी की शादी में अपनी शानदार फैशन सेंस से सबका मन मोह लिया. उन्होंने पेस्टल पीच कलर के 'रंगकट' लहंगे में अद्वितीय नजर बनाई, जो अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन किया गया था.

By Rinki Singh | July 13, 2024 8:07 PM
feature

Anant Ambani wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को सम्पन्न हुई. भाई अनंत की शादी के इस खास मौके पर, उनकी बहन ईशा अंबानी ने अपने पारंपरिक लुक से सभी का मन मोह लिया. यंग बिजनेसवुमेन ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने अपने फैशन सेंस से सभी को सरप्राइज कर दिया.

ईशा ने भाई अनंत अंबानी की शादी शादी के मौके पर पेस्टल पीच कलर का ‘रंगकट’ लहंगा पहना. इस लहंगे का डिजाइन अबू जानी संदीप खोसला ने किया था. उनकी आउटफिट पर हैवी जरदोजी की कढ़ाई थी, जिसमें नक्शी और सादी गोल्ड वर्क और स्वारोवस्की क्रिस्टल वाले मल्टीकलर ब्लाउज शामिल थे. ईशा ने इस ड्रेस को स्टाइल किया था स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस, झुमके, मांग टीका,काजल, लाइटर और बिंदी के साथ. उन्होंने सॉफ्ट बेस मेकअप चुना था.

Also Read: Beauty Tips: चांद सा चमक उठेगा चेहरा, दही और बेसन के साथ मिला दें बस ये एक चीज

Also Read: Beauty Tips : ओपन पोर्स के कारण कम हो गई है खूबसूरती, नेचुरल मास्क देगा निखार

Also Read: Husband-Wife-Fight-Misunderstanding-Illegal-Relationship-Domestic-Violence-Lifestyle-News

ईशा अंबानी ने अपने भाई अनंत अंबानी की शादी में फ्लोरल साड़ी पहनी जो मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई थी. उनकी साड़ी का कलर ऑफ वाइट था, जिस पर गुलाबी, नारंगी और हल्के गुलाबी रंग की फ्लोरल कढ़ाई थी. साड़ी के बॉर्डर को गोल्डन ज़री हाइलाइट किया गया था. उन्होंने इसे गोल्डन दुपट्टे और मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पहना, जिसमें फ्लोरल कढ़ाई थी. उन्होंने हीरों के हार पहना था जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था साथ ही उन्होंन अपने ड्रेस की मैचिंग इयररिंग, मांग टीका और अंगूठी भी पहनी थी.

Also Read: Beauty Tips: हर उम्र में स्किन रहेगी ग्लोइंग, जानें सबसे आसान तरीका

ईशा अंबानी ने अपने डांस के दौरान अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने लाल रंग का शरारा पहना था, जिस पर गोल्डन वर्क था. इस शरारा सेट के साथ उन्होंने बहुत ही सुंदर इयररिंग्स और मांग टीका भी पहना था, जो उनके लुक को और भी चमका रहा था. डांस के दौरान वे प्रियंका चोपड़ा के साथ भी नजर आईं.

Also Read: Vastu Tips: रात के समय अपने कमरे में भूलकर भी न रखें ये चीजें, जानें क्या है कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version