Anant Radhika Wedding: राधिका की शादी के गहनों में दिखाई दी भारतीय परंपरा की झलक
Anant Radhika Wedding: राधिका मर्चेन्ट की शादी का हर लुक काफी वायरल हो रहा है. इन सभी लुक में उनके कपड़ों के साथ उनके गहनों को भी लोग खूब पसंद कर रहे रहें. ये गहने उनके हर लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
By Tanvi | July 14, 2024 5:36 PM
Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से राधिका मर्चेन्ट की शादी सम्पन्न हो गई है. शादी के सभी फंगक्शन में अंबानी परिवार की महिलाओं के गहने देखने लायक थे. सभी ने ज्यादातर हीरो से बने गहनों को अपनी पहली पसंद बनाया था. सभी के भारी गहने उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. अगर दुल्हन की बात करें तो, वैसे तो हर दुल्हन के लुक में गहने का रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन राधिका मर्चेन्ट के ब्राइडल लुक ने दुल्हनों के लिए नया ट्रेंड सेट करने का काम किया है. आइए यह जानते हैं कि राधिका के गहने कैसे उनके लुक को हाइलाइट कर रहे थे.
पहने अपनी मां के गहने
राधिका मर्चेन्ट ने अपनी शादी में हीरे और पन्ने के लंबे से हार के साथ अपनी नानी का गहना जो की एक चोकर था, पहना था जो उनकी मां ने अपनी शादी में भी पहना था. ये गहने राधिका के लुक में रॉयल टच के साथ पारंपरिक टच भी जोड़ रहे थे.
अपनी विदाई पर राधिका गुलबी रंग के लहंगे में नजर गई जो मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने कई इंडियन आर्टिस्ट के साथ मिलर डिजाइन किया था. इस आउट्फिट को राधिका ने हीरे और पन्ने के हार, एयरिंगस और कंगन के साथ पहना था.
हल्दी लुक
अपने हल्दी लुक में राधिका ने फ्लोरल थीम को चुना था. अपने गोल्डन लहंगे में वो बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी. लहंगे के साथ उन्होंने दो लैअर वाला हार और साथ में छोटे एयरिंगस पहने थे, जो उनके लुक को और भी एलीगेनट बना रहे थे.
शादी के राश्मों के दौरान हुई एक पूजा में राधिका ने अपने लहंगे के साथ गोल्डन कलर का चोकर पहन था और उनके बालों में लगी गोल्डन कलर की ज्वेलरी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.