Anarsa Recipe: हरियाली तीज में घर पर बनाए अनरसा, देखें क्या है रेसिपी
Anarsa Recipe: इस हरियाली तीज पर आप अपने घर पर ही अनरसा बना सकते हैं. इस लेख में आपको अनरसा बनाने की आसान रेसिपी बताई गई है, जिससे बहुत आसानी से अनरसे बन जाते हैं.
By Tanvi | August 6, 2024 7:10 PM
Anarsa Recipe: हरियाली तीज का त्योहार इस वर्ष 7 अगस्त को मनाया जाने वाला है. इस त्योहार में महिलायें भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करती हैं और पूरे दिन का व्रत भी रखती हैं. तीज के इस त्योहार में तरह-तरह के पकवान बनाने की परंपरा भी काफी पुरानी है. खास कर मीठा हर घर में बनाया जाता है. मीठे में लोग गुजिया, पुआ और अनरसा विशेष रूप से बनाते हैं. इस लेख में आपको अनरसा घर पर कैसे बनाया जाए, इस बारे में बतलाया जा रह है और आपको यहां अनरसा बनाने की सबसे आसान रेसिपी भी बतलाई जा रही है.