Also Read: Happy Slap Day 2024 Wishes: स्लैप डे के साथ हुई एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, ऐसे मजेदार अंदाज में करें विश
तारीख
वैलेंटाइन वीक के खत्म होते ही एंटी वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है जो कि 8 दिनों का होता है और इसी एंटी वैलेंटाइन्स वीक के पहले दिन को स्लैप डे यानी की थप्पड़ दिवस के रूप में मनाया जाता है जहां लोग मस्ती के लिए दोस्तों सहित कई लोगों पर थप्पड़ों की बरसात करते हैं. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि आप इस दिन को थप्पड़ मार कर ही मनाएं, इस दिन का खास तौर से ये मतलब होता है कि आप अपने जीवन से मुश्किलों को और निगेटिविटी को दूर करें.
इतिहास
एंटी वेलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी स्लैप डे का यूं तो साफ तौर पर कोई इतिहास नहीं है लेकिन ऐसा कहा जाता है कि ये दिन और खास तौर पर ये पूरा सप्ताह, उन लोगों के लिए है जो एक निगेटिव रिश्ते में और एक जबरदस्ती के बंधन में बंधे हैं, स्लैप डे का ये मतलब नहीं है कि आप अपने पार्टनर को थप्पड़ मारें, बल्कि इसका सही मतलब ये है कि हम इस दिन अपने जीवन से हर निगेटिविटी और जो चीजें हमारे जीवन को कठिन बना रही है, उन्हें हम खुद से दूर कर दें.
महत्व
स्लैप डे इस बात का प्रतीक है कि हमें अपने जीवन से सारी बुराइयों और गलत चीजों को जल्द से जल्द बाहर फेंक देना चाहिए, अगर हम पुरानी और दुखी यादों को लेकर चलेंगे तो इनसे हमारा मन दुखी होगा और साथ ही ज्यादा सोचने से या ज्यादा उदास रहने से हम डिप्रेशन जैसी बीमारियों के भी शिकार हो सकते हैं. हमें अपने जीवन से सारी निगेटिविटी को निकालकर नई शुरुआत करनी चाहिए, हम नए लोगों से मिल सकते हैं या हम अपने जीवन में नई चीजों की शुरुआत कर सकते हैं जिनसे हमें खुशी मिले.
Also Read: Singles Awareness Day 2024: आज मनाया जा रहा है सिंगल अवेयरनेस डे, क्यों सिंगल्स के लिए बेहद खास है यह दिन
स्लैप डे पर अपने टॉक्सिक पार्टनर को भेजें ये संदेश
मैं यूं तो इस बात में विश्वास रखती हूं कि लोगों को उनके कर्मों का फल जरूर मिलता है, लेकिन शायद इसमें अभी थोड़ा वक्त है तो तब तक के लिए मेरी तरफ से तुम्हारे लिए एक जोरदार थप्पड़.
मैं तुम्हें थप्पड़ नहीं मारना चाहती थी, वो तो मैं बस तुम्हारे चेहरे को एक हाई फाइव दे रही थी.
तुमने मुझे आज तक जितने भी दुख दिए, उन सब के बदले मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ नहीं है सिवाए इस थप्पड़ के.
रिपोर्ट- पुष्पांजलि
Also Read: सुबह सोकर उठने के बाद कितना पानी पीना चाहिए आपको? जानिए