Anupama Keto Burger Recipe: टेलीविजन की सुपरहिट और वायरल कीटो बर्गर रेसिपी आज ही ट्राय करें
Anupama Keto Burger Recipe: टीवी सीरियल अनुपमा की कीटो बर्गर रेसिपी बहुत जल्दी वायरल हुई है. तो आइये जानते हैं अनुपमा स्टाइल कीटो बर्गर बनाने की रेसिपी.
By Shubhra Laxmi | July 11, 2025 9:43 AM
Anupama Keto Burger Recipe: टीवी सीरियल अनुपमा की कीटो बर्गर रेसिपी बहुत जल्दी वायरल हुई है. यह रेसिपी स्वाद में लाजवाब है. सेहतमंद होने के कारण भी इसे लोग पसंद कर रहे हैं. आजकल लोग स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखते हैं. इसलिए इस बर्गर की मांग तेजी से बढ़ रही है. जो लोग हेल्दी खाने की आदत डालना चाहते हैं उनके लिए यह बर्गर एक बेहतरीन ऑप्शन है. अगर आप भी कुछ नया और ट्रेंडिंग ट्राय करना चाहते हैं तो अनुपमा की यह कीटो बर्गर रेसिपी जरूर जानें. तो आइये जानते हैं अनुपमा स्टाइल कीटो बर्गर की रेसिपी.
सामग्री
मक्खन – 1 बड़ा चम्मच
मिक्स हर्ब्स – 1 चुटकी
चिली फ्लेक्स – 1 चुटकी
पनीर – 1 स्लाइस
लाल प्याज – 3 स्लाइस
शिमला मिर्च – 1 स्लाइस
टमाटर – 2 स्लाइस
मेयोनीज – 2 बड़े चम्मच
पत्तागोभी के पत्ते – 2 बड़े
विधि
एक पैन में मक्खन गरम करें. फिर उसमें मिक्स हर्ब्स और चिली फ्लेक्स डालें और अच्छे से मिलाएं.
अब इसमें पनीर डालें और तब तक पकाएं जब तक वह सुनहरा भूरा न हो जाए.
अब पैन में कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर डालें. सभी सब्जियों को तब तक पकाएं जब तक वह नरम न हो जाएं.
एक प्लेट में पत्तागोभी के पत्ते रखें. ऊपर से थोड़ा मेयोनीज फैला दें.
अब उस पर पका हुआ पनीर, टमाटर और शिमला मिर्च की स्लाइस रखें.
ऊपर से फिर थोड़ा मेयोनीज डालें और फिर एक और पत्तागोभी का पत्ता रखकर बर्गर को बंद करें.