Arabic Mehndi Design For Eid: ईद में अगर दिखना है सबसे खास, तो अपने हाथों पर लगाएं ये यूनिक मेहंदी डिजाइन

Arabic Mehndi Design For Eid: अगर आप भी इस ईद में अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन अरेबिक मेहंदी डिजाइंस.

By Pushpanjali | April 10, 2024 10:55 AM
an image

Arabic Mehndi Design For Eid: ईद मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए सबसे अहम त्योहार होता है. इस दिन को सभी लोग प्यार और भाईचारे के साथ मनाते हैं. ईद के दिन लोग खास तौर से सजते संवरते हैं और एक दूसरे को खूब सारी बधाइयां देते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस ईद में अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन अरेबिक मेहंदी डिजाइंस.

भरे हाथों वाली अरेबिक डिजाइन

अरेबिक मेहंदी डिजाइन एक ऐसी डिजाइन है जिसमें फूलों की डिजाइन के साथ ज्योमेट्रिक शेप का मिश्रण होता है, ये डिजाइन बेहद ही यूनिक और मॉडर्न लगते हैं, तो अगर आप की नई नई शादी हुई है या आप को हाथों में भरकर मेहंदी लगाना बहुत पसंद है तो ये डिजाइन आप के लिए बेस्ट है.

मोरक्कन मेहंदी डिजाइन

ये डिजाइन ज्यादातर अरबी देशों में मशहूर है. ये दिखने में यूं तो बड़ी ही मुश्किल लगती है लेकिन लगाने में ये काफी आसान होते हैं.

अफ्रीकी मेहंदी डिजाइन

अफ्रीकी मेहंदी डिजाइन काफी यूनिक होती है. इनमें कई तरह के पैटर्न होते हैं और बीच बीच में नियमित जगहों पर खाली जगह छोड़ी जाती है जिससे आप के हाथ और भी खूबसूरत लगते हैं.

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन बाकी सब से बिल्कुल अलग होती हैं. इन डिजाइनों में उनके कल्चर को दर्शाते हुए कई अनोखे तरह के पैटर्न होते हैं जो आप के हाथों को बेहद खूबसूरत बनाते हैं.

मंडाला मेहंदी डिजाइन

मंडाला मेहंदी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. इसे लगाना बिल्कुल ही आसान है लेकिन देखने में ऐसा लगता है जैसे कितनी मेहनत के बाद ये डिजाइन लगाई गई हो. इसे आप आसानी से 10 से 15 मिनट में लगवा सकती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version