Asteroid: धरती की ओर तेजी से आ रहा है 720 फीट का विशालकाय स्ट्राइड, खत्म हो जाएगी दुनिया? NASA ने जारी की चेतावनी

Asteroid: इस स्ट्राइड की गति 25,000 मील प्रति घंटा है, जो बेहद डरावनी है. NASA ने कहा है कि यह क्षुद्रग्रह 6,20,000 मील की दूरी से गुजरेगा. यह दूरी धरती और चांद के बीच की दूरी से 2.6 गुना है. भले ही यह दूरी ज्यादा है, लेकिन वैज्ञानिक इसे लेकर चिंतित हैं.

By Bimla Kumari | September 12, 2024 10:22 AM
an image

Asteroid: लंबे समय से क्षुद्रग्रह (Asteroid) को धरती के लिए खतरा माना जाता रहा है. अगर कोई क्षुद्रग्रह धरती से टकराता है तो तबाही मचा सकता है. कहा जाता है कि एक बार एक क्षुद्रग्रह धरती से टकराया था, जिसके बाद डायनासोर खत्म हो गए थे. इसके बाद कई बार स्ट्राइड के धरती से टकराने की आशंका जताई गई, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने एक बार फिर क्षुद्रग्रहों को लेकर चेतावनी दी है.

NASA का कहना है कि करीब 720 फीट का एक विशालकाय स्ट्राइड तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विशालकाय स्ट्राइड 15 सितंबर 2024 को धरती के बेहद करीब से गुजरेगा. इस स्ट्राइड की गति 25,000 मील प्रति घंटा है, जो बेहद डरावनी है. NASA ने कहा है कि यह क्षुद्रग्रह 6,20,000 मील की दूरी से गुजरेगा. यह दूरी धरती और चांद के बीच की दूरी से 2.6 गुना है. भले ही यह दूरी ज्यादा है, लेकिन वैज्ञानिक इसे लेकर चिंतित हैं.

also read: Chia Seeds Benefits: सुपरफूड है चिया सीड्स, ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल, जानें…

इस क्षुद्रग्रह का नाम 2024 ON है. नासा और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसियों ने कहा है कि इस क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है. हालांकि, अंतरिक्ष एजेंसियां ​​इस पर नजर बनाए हुए हैं.

also read: Astro talk: नाखूनों पर सफेद धब्बे देते हैं शुभ या अशुभ…

इसका पता नासा के नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट ऑब्जर्वेशन प्रोग्राम ने लगाया. इस प्रोग्राम का मकसद पृथ्वी के करीब आने वाले क्षुद्रग्रहों या अन्य वस्तुओं की पहचान करना है.

also read: Baby Fashion Show: नन्हें बच्चों के इस वॉक को देख खुश…

इस क्षुद्रग्रह का आकार 720 फीट है, जो करीब दो फुटबॉल मैदानों के बराबर है. अगर इसके रास्ते में थोड़ा भी बदलाव होता है तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में क्षुद्रग्रह की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. वैज्ञानिक इसके बारे में सभी जरूरी जानकारियां जुटा रहे हैं.

also read: Broom significance: झाड़ू को इसे लक्ष्मी का प्रतीक क्यों माना जाता है? क्या है परंपराएं और धार्मिक महत्व

Trending News

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version