Astro Tips For Tilak: किन लोगों को लगाना चाहिए दही के तिलक, ऐसे करेगा सुरक्षा, जानें इसका महत्व
Astro Tips For Tilak: अब ऐसे में अक्सर पूजा के दौरान रोली, हल्दी, चंदन, दही आदि का तिलक लगाया जाता है, लेकिन किस व्यक्ति को अपनी राशि के अनुसार दही का तिलक लगाना चाहिए? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं-
By Bimla Kumari | June 25, 2024 4:25 PM
Astro Tips For Tilak: सनातन धर्म में पूजा के दौरान माथे पर तिलक लगाने का विशेष महत्व है. इससे व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और व्यक्ति को मानसिक शांति भी मिलती है. इतना ही नहीं माथे पर तिलक लगाने से व्यक्ति ग्रह दोषों से भी मुक्ति पा सकता है. धार्मिक दृष्टि से बात करें तो माथे के बीच का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसे आज्ञा चक्र कहते हैं, जिसे ऊर्जा का केंद्र माना जाता है. इसलिए यहां तिलक लगाया जाता है. इससे मन शांत रहता है और एकाग्रता भी बढ़ती है. इसके अलावा माथे को संगम भी कहा जाता है क्योंकि यहां शरीर की तीन नसें जुड़ी होती हैं.
अब ऐसे में अक्सर पूजा के दौरान रोली, हल्दी, चंदन, दही आदि का तिलक लगाया जाता है, लेकिन किस व्यक्ति को अपनी राशि के अनुसार दही का तिलक लगाना चाहिए? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं-
वृषभ राशि के लोगों को दही का तिलक लगाना चाहिए
वृषभ राशि के लोगों का स्वामी शुक्र है, इसलिए इस राशि के लोगों को दही का तिलक लगाना चाहिए. इससे मानसिक शांति बनी रहती है और व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति भी हो सकती है. इसलिए दही का तिलक ही लगाएं.
कर्क राशि के लोगों का स्वामी चंद्रमा है. इसलिए इस राशि के लोगों को दही का तिलक लगाना चाहिए. इससे आपको चंद्रदोष से मुक्ति मिल सकती है और इससे बीमारियों से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं.
तुला राशि के लोगों को दही का तिलक लगाना चाहिए
तुला राशि का स्वामी शुक्र है. इसलिए इस राशि के लोगों को दही का तिलक लगाना चाहिए. इससे शुक्रदोष से मुक्ति मिल सकती है और भौतिक सुखों की प्राप्ति में भी मदद मिल सकती है.