Astro Tips: पूजा करते वक्त क्यों नाक तक लगाती हैं महिलाएं सिंदूर? जानें इसके पीछे का कारण

Astro Tips: सिंदूर को हमने माथे पर लगे तो देखा है लेकिन बहुत सी महिलाएं अपनी नाक तक सिंदूर लगाती हैं. तो आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि आखिर क्यों महिलाएं अपनी नाक तक सिंदूर लगाती हैं?

By Priya Gupta | March 2, 2025 2:26 PM
an image

Astro Tips: सिंदूर हमारे भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है. हिंदू धर्म में स्त्रियों का मांग सिंदूर से सजाना सुहागन होने का प्रतीक माना जाता है. अक्सर भारतीय परंपराओं में, विवाहित महिलाएं अपनी मांग  में सिंदूर लगाती हैं. इसका मुख्य कारण धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है. अगर हम बात करें तो शादी के समय दुल्हन की नाक पर सिंदूर गिर जाए, तो ऐसा बोला जाता है की उनका पति उसे बहुत प्यार करेगा. ऐसे में अक्सर अपने देखा होगा की बहुत सी महिलाएं किसी विशेष अवसर में अपने नाक तक सिंदूर लगाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है आखिर क्यों महिलाएं अपनी नाक से मांग तक सिंदूर लगाती हैं? तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में बताने जा रहें है इसे लगाने के पीछे का कारण. 

पति के समृद्धि और लंबी उम्र की कामना

धार्मिक मान्यता यह भी है कि महिला जितना लंबा सिंदूर लगाएगी, उनके पति आयु लंबे समय तक रहेगी. 

ये भी पढ़ें: Astro Tips: भूलकर भी बहती नदी में इन चीजों को न करें प्रवाहित, जीवन हो सकता है बर्बाद

ये भी पढ़ें: Astro Tips: किसी को भूलकर भी न दें ये 5 चीजे, चली जाएगी घर से सुख-शांति,भाग्य पर पड़ सकता है बुरा असर

आनंद या उत्साह का रूप

अक्सर महिलाएं शादी, करवा चौथ, तीज जैसे शुभ अवसरों पर या किसी विशेष मौके में महिलाएं नाक तक सिंदूर लगाकर अपनी खुशी को दिखाती हैं. 

धार्मिक और पौराणिक परंपरा

हिंदू धर्म में मां पार्वती और सीता को सिंदूर का विशेष भक्त बताया गया है.  कहा जाता है कि मां पार्वती भगवान शिव के लिए सिंदूर लगाती थी. कुछ कहानियों में यह भी बताया जाता है कि जब हनुमान जी ने माँ सीता को सिंदूर लगाए देखा, तो उन्होंने इसे लगाने के महत्व के बारे में पूछा था. फिर इसे वह अपने पूरे शरीर पर लगा लिया था ताकि भगवान राम की उम्र बढ़े. 

सामाजिक मान्यता

कुछ जगहों में, विशेषकर बंगाल में, महिलाएं सिंदूर खेला दुर्गा पूजा के समय में नाक तक सिंदूर लगाती हैं.  यह शादीशुदा महिलाओं की खुशी और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. 

छठ पूजा का महत्व 

बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड का महापर्व छठ पूजा में नाक से मांग तक सिंदूर लगाना विशेष महत्व रखता है. ऐसा माना जाता है की छठ के दौरान नाक से मांग तक सिंदूर लगाने से मां छठी की कृपा बनी रहती है. मान्यता के अनुसार, इसे लगाने से पति की तरक्की भी अधिक होती हैं.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताये गए ये नियम दिलाएंगे आपको सुख-समृद्धि और पैसे, जरूर रखें ख्याल

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में कभी दरिद्रता का नहीं देखना पड़ेगा चेहरा, तुलसी के पास रख दें ये पौधा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version