Astro Tips: क्यों पत्नी को पति के बाएं तरफ सोना चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी मान्यताओं का जिक्र किया गया है, जिनका पालन करने से दांपत्य जीवन सुखी होता है. तो चलिए जानतें हैं कि, पत्नी को पति के बाएं और क्यों सोना चाहिए.

By Saurabh Poddar | February 5, 2025 10:19 AM
an image

Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी मान्यता है कि, विवाह के पश्चात पत्नी हमेशा पति के बाएं तरफ हि रहती है. किसी पूजा में या किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में पत्नी को पति के बाएं तरफ आने के लिए कहा जाता है, इसलिए पत्नी को वामांगी भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जब भगवान शिव ने अर्धनारिश्वर का रूप धारण किया था, तब बयीं ओर ही नारी के रूप में प्रकट हुए थें. इसलिए स्त्री को बाएं अंग कि अधिकारी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पत्नी को हमेशा पति के बाएं तरफ ही सोना चाहिए क्योंकि यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालता है. हिंदू धर्म में कई ऐसी मन्यताएं हैं, जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जुड़े होते हैं. तो चलिए जानतें हैं कि आखिर पत्नी को पति के बाएं ओर ही क्यों सोना चाहिए.

क्यों सोना चाहिए पत्नी को पति के बाएं तरफ ?

पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो साथ मिलकर बड़े से बड़े मुश्किल को हंस कर पार कर जाते हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर पत्नी पति के बाएं ओर सोती है तो उनके रिश्तें में प्रेम और सम्मान बना रहता है. साथी ही उनके रिश्तों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं, अगर पत्नी दाएं ओर सोती है तो नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सही दिशा में सोना पति पत्नी और उनके रिश्तों पर गहरा प्रभाव डालता है. चंद्र नाड़ी पर सकारात्मक प्रभाव के कारण शारीरिक और मानसिक शांति प्राप्त होता है जिससे चिंता और तनाव कम होता है. उनके स्वास्थ्य को भी लाभ होता है.

वास्तु टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताये गए ये नियम दिलाएंगे आपको सुख-समृद्धि और पैसे, जरूर रखें ख्याल

ये भी पढ़ें:  Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में बार-बार आ रही परेशानी? वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन

सूर्य नाड़ी और चंद्र नाड़ी पर प्रभाव

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे शरीर में सूर्य नाड़ी और चंद्र नाड़ी होती है जिसका हमारे उपर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सूर्य नाड़ी हमारे शरीर के दाएं ओर स्थित होता है जो तेज सोचने समझने और निर्णय लेने की प्रबलता को दर्शाता है. वहीं, चंद्र नाड़ी शरीर के बाएं ओर स्थित होता है जो शांति, शीतलता और भावनात्मकता को दर्शाता है. जब पत्नी पति के बाएं ओर सोती है तो चंद्र नाड़ी प्रधान होती है जिससे शरीर और मन को शांति मिलती है और शरीर पर भी सकारात्मक प्रभाव होता है.

सुख-समृद्धि में वृद्धि

ऐसी मान्यता है कि, पत्नी पति के बाएं ओर सोती है तो उनके दांपत्य जीवन में सुख-शांति और संवृद्धि बनी रहती है. पति के सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उम्र लम्बी होती है. उनके जीवन में धन-धान्य की वृद्धि होती है साथ ही दोनो के बिच प्रेम और सम्मान बना रहता है. इनपुट: आस्था सिंह राजपूत

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिन और समय में कपड़े धोने से जीवन में छा जाता है बर्बादी का साया, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version