Ayurvedic Remedies for Gas and Indigestion: हींग और गुनगुना पानी
हींग को आयुर्वेद में पेट की समस्याओं का रामबाण माना जाता है. एक चुटकी हींग को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से गैस और पेट दर्द में तुरंत राहत मिलती है. इसमें ऐंटी-फ्लेटुलेंट गुण होते हैं जो पेट में गैस बनने से रोकते हैं. इसे खाने के बाद या गैस महसूस होने पर पी सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Monsoon Skincare Tips: फंगल इन्फेक्शन का खतरा बारिश में ज्यादा, जानिए स्किन बचाने के 5 आसान उपाय
ये भी पढ़ें: Best Tips for Suntan Removal: सनटैन हटाने के लिए अपनाएं ये 4 पावरफुल नेचुरल स्किन टिप्स, जो तुरंत देंगे असर
Ayurvedic Remedies for Gas and Indigestion: सौंफ और मिश्री का सेवन
भोजन के बाद सौंफ और मिश्री चबाना सिर्फ मुंह की खुशबू के लिए नहीं होता बल्कि पाचन के लिए भी लाभकारी होता है. सौंफ में डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिव करने की ताकत होती है जो अपच और गैस से राहत दिलाते हैं. एक रिसर्च के अनुसार सौंफ पेट की मरोड़ और सूजन को भी कम करती है. इसे रोज खाने के बाद लिया जा सकता है.
Ayurvedic Remedies for Gas and Indigestion: अदरक और नींबू का रस
अदरक में पाए जाने वाले कंपाउंड्स जैसे जिंजरोल पाचन क्रिया को तेज करते हैं और गैस बनने से रोकते हैं. एक चम्मच अदरक का रस, आधा चम्मच नींबू रस और थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर लेने से पेट हल्का महसूस होता है. यह उपाय खासकर अपच और भूख न लगने पर असरदार है. अदरक एंटी-इंफ्लेमेटरी भी है जो पेट की सूजन कम करता है.
Ayurvedic Remedies for Gas and Indigestion: त्रिफला चूर्ण का सेवन
त्रिफला एक प्राचीन आयुर्वेदिक फॉर्मूला है जो तीन फल, हरड़, बहेड़ा और आंवला से बनता है. इसका नियमित सेवन पेट की सफाई करता है और पाचन को दुरुस्त रखता है. रात को सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लेने से कब्ज, गैस और अपच से राहत मिलती है. यह एक नेचुरल डिटॉक्स भी है.
ये भी पढ़ें: Easy Oats Breakfast Recipe: सिर्फ 15 मिनट में बनाएं ओट्स से हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट, नोट करें रेसिपी
ये भी पढ़ें: Belly Fat Loss: सिर्फ 7 दिन में पेट की चर्बी गायब करने का नया देसी फॉर्मूला वायरल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.