Babies Name: रामायण-वेद पुराणों जुड़े रखें अपने बच्चों के नाम, लिस्ट में है कई अनोखे नाम

Babies Name: बच्चों के लिए अनोखे और अच्छे नाम ढूंढना हर माता-पिता की चाहत होती है, कई बार लोग बच्चे के जन्म से पहले ही यह काम शुरू कर देते हैं और बच्चे के जन्म (Vedic Names For Baby Boy And Girl) तक यह तलाश जारी रहती है. इसके लिए कुछ लोग करीबियों के साथ-साथ […]

By Bimla Kumari | June 24, 2024 1:42 PM
feature

Babies Name: बच्चों के लिए अनोखे और अच्छे नाम ढूंढना हर माता-पिता की चाहत होती है, कई बार लोग बच्चे के जन्म से पहले ही यह काम शुरू कर देते हैं और बच्चे के जन्म (Vedic Names For Baby Boy And Girl) तक यह तलाश जारी रहती है. इसके लिए कुछ लोग करीबियों के साथ-साथ गूगल की भी मदद लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने बेटे या बेटी के लिए ऐसा नाम रखना चाहते हैं जो हिंदी या संस्कृत में हो और जिसका कनेक्शन रामायण (Trendy Baby Name From Ramayan) से हो तो आपको यहां दी गई लिस्ट एक बार जरूर देखनी चाहिए. आप यहां ऐसे कई अक्षरों के हिसाब से अपने बेटे या बेटी का नाम चुन सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन खूबसूरत नामों के बारे में.

  • आरव – इस नाम का अर्थ है शांत
  • अभिरा – जो आकाश या सूर्य के पुत्र से न डरता हो
  • अंगद – बाली का भाई
  • अरिंजय – कृष्ण का पुत्र
  • आरुष – सूर्य की पहली किरण
  • आर्यन – आर्य योद्धा का पुत्र
  • अभिमन्यु – अर्जुन का पुत्र
  • चित्रांगदा – अर्जुन की पत्नी

इसके अलावा आप ये नाम चुन सकते हैं


अमृत, अलेख्या, अगस्त्य, अविघ्न, अवलीन, अविरल, अनमोल, अरिन, अबीर, अंशुमान, देवांक, देवर्षि, लव, कुश, प्रहस्त, सागर, संस्कार, संचित, वीर, देव, ध्रुव, निरवैर, मृगांक, मयूर आदि.

also read: Parenting Tips: बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के 6 सुनहरे नियम, अभी से करें फॉलो

बेटियों के लिए ये खास नाम चुनें


प्रणाली, अवनी, अरहा, आरोही, ईशा, इप्सिता, इशिका, कैकशी, जानकी, काव्या, महिमा, मांडवी जैसे नाम बेटियों के लिए फाल्गुनी, राशि, रूमा, सम्भावना, सृष्टारा, वैदेही, त्रिशिरा, मृगांका, मयूरी आदि नाम चुने जा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version